technology

[Technology][bleft]

Health

[Healthcare][bleft]

Business

[Business][bleft]

Network Marketing

[Network Marketing][bleft]

What Is New In Platincoin? (हिंदी)

जानिये प्लॅटिनकॉइन में हो रहे बड़े बदलावों के बारे में


अस्वीकरण: इस लेख का उद्देश्य केवल जानकारी प्रदान करना है। यहां व्यक्त विचार लेखक के हैं और निवेश सलाह का गठन नहीं करते हैं। तो अपने पैसे के जोखिम का ध्यान रखें और फिर MLM द्वारा प्रचारित क्रिप्टोकरेंसी में निवेश करें...! इस लेख के लेखक या http://growideindia.com किसी भी प्रकार के आर्थिक नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।


Disclaimer: The purpose of this article is to provide information only. The views expressed herein are those of the author and do not constitute investment advice. So take care of the risk of your money and then invest in the cryptocurrency promoted by MLM...! The author of this article or http://growideindia.com is not responsible for any kind of economic loss.


What Is New In Platincoin? (हिंदी)



क्या आप जीरो रिस्क MLM बिज़नेस की तलाश में हैं? Click here





दोस्तों जैसे कि आप जानते  हैं, प्लॅटिनकॉइन प्रोडक्ट्स पैकेजेस, बिज़नेस प्लान और प्रोजेक्ट्स तथा बैक-ऑफिस में बड़े बदलावों को अंजाम दिया जा रहा हैं.


प्लॅटिनकॉइन सिस्टम में भी 10 से अधिक बदलाव किये गए हैं, जिसको आपको जानना बेहद जरुरी हैं. 


कैसे होंगे नए पैकेजेस?


प्लॅटिनकॉइन के सभी लीजेंडरी प्रोमो ऑफर्स लगभग ख़त्म हो चुके हैं. जैसे कि, आपको प्रोमो ऑफर के तहत 1070 यूरो के पैकेजेस में 280 कॉइन्स आपको 3 सालों में कंपनी द्वारा दिए जाते थे, 735 कैपेसिटी का पीएलसी फार्म दिया जाता था और एक ब्लॉक-प्लेस मिलती थी.


नए पैकेजेस की कीमत 3000 यूरो होगी जिसमें आपको कॉइन्स नहीं मिलेंगे, केवल फार्म ही मिलेगा, मगर फार्म की कैपेसिटी 1850 होगी. इस फार्म में रखने के लिए प्लॅटिनकॉइन आपको से खरीदने होंगे.


क्या आप जीरो रिस्क MLM बिज़नेस की तलाश में हैं? Click here


पहले जो 1 blockplace आपको 1070 यूरो के पैकेज में मिल रहा था वह अब आपको 3000 यूरो के पैकेज में मिल सकता हैं. Platincoin Blockplaces आने वाले समय में एक 'स्टेटस सिंबल' बनाने जा रहा हैं. जुलाई 2021 से Platincoin Blockplaces का अर्निंग शुरू किये जाने के संकेत मिल रहे हैं. 😄😄😄


What Is New In Platincoin? (हिंदी)



बिज़नेस प्लान में क्या बदलाव हुए?





बिज़नेस प्लान में भी पूरी तरह बदलाव हो चूका हैं. पहले टीम बोनस आपको केवल छह लेवल तक मिलता था. अब उसे 15 लेवल कर दिया गया हैं. अभी इस प्लान के माध्यम से सभी प्रमोटर्स कमीशन के स्वरुप में अनलिमिटेड, हाँ, अनलिमिटेड पैसा कमा सकते हैं. 


बिज़नेस प्लान में हुए बदलाव के बारे में अधिक जानने के लिए नीचे दिया गया वीडियो देखिये. 




अब आप Triple Platin Diamond भी बन पाएंगे!


बिज़नेस प्लान में किये गए पॉजिटिव बदलाव में एक डायमंड इंफिनिटी बोनस के लिए नयी रैंक बनायी जा चुकी हैं जिसका नाम Triple Platin Diamond हैं.

जैसे की आप जानते ही हैं, इससे पूर्व Double Platin Diamond तक की ही रैंक दी गयी थी.

अब ज्यादा से ज्यादा 66%  प्रतिशत तक का कमीशन कंपनी अपने नेटवर्क मॉड्यूल पर डिस्ट्रीब्यूट कर रही हैं. यदि आप Triple Platin Diamond बन जाते हो तो, ज्यादा से ज्यादा आप 10,000,000 यूरो (करीब 90 करोड़ भारतीय रुपये)  इतना बड़ा रैंक बोनस प्राप्त कर सकते हो.

अब यह नया बिज़नेस प्लान सिस्टम में पूरी तरह अपडेट कर दिया गया हैं. 

Platincoin सिस्टम अपडेटस  (System Updates)


नए पेमेंट ऑप्शंस


अभी पैकेज परचेस करते समय आप USDT (Tether) या USDC.में कर सकते हैं. USDT (Tether) या USDC दोनों भी लोकप्रिय और स्टेबल क्रिप्टोकरेंसी माने जाते हैं.


इनका मूल्य डॉलर विनिमय दर से आंका जाता है. डॉलर की विनिमय दर से जुड़े होने के कारन इन टोकन में अधिकांश क्रिप्टोकरेंसी से जैसी वोलैटिलिटी नहीं देखी जाती. यह दोनों भी क्रिप्टोकरेंसी के ट्रांसफर काफी तेज गति से आप कर सकते हैं. 


भारत में अभी पैकेज खरीदते समय केवल बिटकॉइन ही पॉपुलर ऑप्शन था. बिटकॉइन काफी वोलेटाइल होने की वजह से कई बार फायदे के साथ बड़ा नुकसान भी उठाना पड़ता हैं. अब नए पेमेंट ऑप्शन की वजह मार्किट रिस्क से बचा जा सकता हैं.


Platin Passport में बदलाव.

क्या हैं Platin Passport?


What Is New In Platincoin? (हिंदी)



जैसे की आप जानते हैं अप्रैल 2021 कंपनी द्वारा प्लेटिन पासपोर्ट लॉन्च किया गया. इस सेवा के माध्यम से  PLATINCOIN यूजर के सभी प्रकार के डाटा को एक जगह संग्रहित किया गया हैं.


जैसे कि, KYC, two-factor authentication, वेरिफिकेशन जैसा महत्वपूर्ण डाटा PLATINCOIN ecosystem, Platin Hero, PlatinDeal जैसे सभी प्रोडक्ट्स के लिए अब कॉमन रहेगी. मतलब PLATINCOIN ecosystem में आपके द्वारा फीड की गयी जानकारी PlatinHero.com, PlatinDeal.com के लिए भी आप इस्तेमाल कर पाएंगे. अलग-अलग रजिस्ट्रेशन करने की जरुरत नहीं पड़ेगी.


अभी आप https://platin-passport.com/ की वेबसाइट ओपन कर कंपनी के तीनों प्रोजेक्ट्स में किसी एक में लॉगिन कर सकते हैं.


रेजिस्टशन करते समय अब आप स्पांसर का नाम भी देखा जा सकता हैं.


PlatinDeal स्मार्ट कॉन्ट्रैक्ट की शुरुआत 


Platindeal पर smart contract शुरुआत हो चुकी हैं. यह क्रिप्टो जगत में क्रांतिकारी  सकती हैं. स्मार्ट कॉन्ट्रैक्ट की वजह से यह सिस्टम अब पूरी तरह de-centralized हो चुका हैं और पूरी पारदर्शिता के साथ इसके यूजर अब अपनी मनपसंत चीजें बिलकुल मुफ्त में पा सकते हैं.


Platindeal smart contract कैसे कार्य करता हैं?


http://platindeal.com से आपको कोई इलेक्ट्रॉनिक्स प्रोडक्ट खरीदना हैं, इसकी कीमत 100 Platincoin हैं. यह चीज आप बिलकुल मुफ्त में खरीद सकते हैं, बस आपको दर्शाये गए कॉइन की संख्या इस स्मार्ट कॉन्ट्रैक्ट (आपके फार्म) में फ्रीज करनी हैं.


उदहारण देखिये. इसके लिए  फार्मूला हैं. प्रोडक्ट के प्राइस को 5 से गुना कीजिये. (Product Price x 5). इस संख्या में जैसे ही आप PLC को फ्रीज करते हैं, यह PLC आपके ही वॉलेट लॉक हो जाएंगे. अब स्मार्ट कॉन्ट्रैक्ट अपना काम शुरू करेगा. स्मार्ट कॉन्ट्रैक्ट फ्रीज PLC के 20% कॉइन्स जनरेट कर सेलर के अकाउंट में ट्रांसफर करेगा और आप तुरंत प्रोडक्ट प्राप्त कर पाएंगे.


प्रोडक्ट के अलावा आपको 10%  का अतिरिक्त अर्निंग प्राप्त कर पाएंगे.


इसका अर्थ सीधा यह हैं कि, प्रोडक्ट भी  मिलेगा, फ्रीज कॉइन के 10% अतिरिक्त भी मिलेगा और कॉन्ट्रैक्ट ख़त्म होने के बाद आपके PLC भी आपको वापस मिलेंगे. 


इस स्मार्ट कॉन्ट्रैक्ट को सिस्टम में लाने के लिए आपको बस आपका वॉलेट गूगल प्ले या iOS एप स्टोर पर अपडेट करना हैं, जिससे किये गए बदलाव आपको दिखेंगे.


First Purchase Bonus बोनस कॉइन प्राप्त करने के लिए अब 7 दिन का समय


नए बिज़नेस पार्टनर रजिस्ट्रेशन होने के बाद अब यदि वह 7 दिनों में भी अपना पैकेज खरीदता हैं तब भी वह First Purchase Bonus प्राप्त कर सकता हैं.

बदलाव होने के पहले यह समय सीमा 72 घंटों की थी, जिसे अब पूरे 7 दिन कर दिया गया हैं.

इसलिए नए बिज़नेस पार्टनर्स को अधिक से अधिक लाभ प्राप्त हो सकता हैं.


बस अभी मैं आपको Platincoin के साथ बेहतर भविष्य के लिए शुभ कामनाएं देता हूँ. Happy unlimited earnings!



Read this articles also related to Platincoin



Platincoin (PLC) से पैसिव इनकम कैसे प्राप्त करें?


Platincoin बिज़नेस प्लान 

Review of MLM Reviews: क्या प्लॅटिन कॉइन स्कैम हैं?


Post A Comment
  • Blogger Comment using Blogger
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


Cryptocurrency News

[Cryptocurrency][grids]

Current Affairs

[Current Affairs][bleft]

Climate change

[Climate Change][twocolumns]

Lifestyle

[Lifestyle][twocolumns]