technology

[Technology][bleft]

Health

[Healthcare][bleft]

Business

[Business][bleft]

Network Marketing

[Network Marketing][bleft]

क्या हैं CellTrans -Astaxanthin Softgel?

केवल रुपये 3600 में अपना फुल-टाइम बिज़नेस शुरू करने का बेहतरीन मौका



क्या हैं  SSP 30 और यह  हेल्थ के साथ वेल्थ कैसे प्रदान करता हैं?



CellTrans -Astaxanthin Softgel आधुनिक तकनीक से बनाया गया हेल्थ प्रोडक्ट हैं. आज तक सेंकडो लोगों द्वारा इस उत्पाद उपयोग कर हैल्थी और खुशहाल जीवन का आनंद ले रहे हैं.


आज के समय में होनेवाली बीमारियों की जड़ अभ्यास कर इस प्रोडक्ट को तैयार किया गया हैं. ज्यादातर बीमारियां हमारी लाइफस्टाइल से जुडी हैं.



शरीर में प्रवेश करने वाले विषैले तत्व, एयर पोलुशन तथा अन्य कारणों से मानव शरीर की पेशियों को तेज गति से डैमेज कर रही हैं. यहीं वह चीजे हैं जिससे कई बीमारियां आम हो चुकी हैं और हमारे जीवन रेखा सिकुड़ने के काम CellTrans -Astaxanthin Softgel का उपयोग हमारे शरीर को क्यों जरुरी हैं इस बात को हम पहले समझना होगा.





जैसे की हम जानते हैं सभी प्राणियों के शरीर में स्व-उपचार (Self healing) क्षमता होती हैं. लेकिन आज के दौर में हमारे शरीर की सेल्फ-हीलिंग क्षमता बहुत कम हो गई हैं.

WHO के मुताबिक शरीर की सेल्फ-हीलिंग पावर का कम होना भी कुछ बीमारियों से होने वाली मौतों में बढ़ोतरी का एक बड़ा कारण माना जा रहा हैं.


Top 5 causes of deaths in 2019, according to WHO


  • Cardiovascular Diseases. The number of deaths: 17.65 million. Share of deaths in %: 32.26
  • Cancers. The number of deaths: 8.93 million, Share of deaths in %: 16.32%
  • Respiratory Disease. The number of deaths: 3.54 million. Share of deaths in %: 6.48%
  • Diabetes, Blood, and Endocrine Disease. The number of deaths: 3.19 million. Share of deaths in %: 5.83%
  • Dementia. The number of deaths: 2.38 million. Share of deaths in %: 4.36%



हृदय रोग, मधुमेह, कैंसर के बढ़ते प्रमाण का क्या कारण हो सकता है?


1. शरीर का बाहर से होने वाला नुकसान


जलवायु परिवर्तन, प्रदूषण जैसी चीजें हमारे शरीर को बाहर से नुकसान पहुंचा रही हैं. बाहरी प्रभावों के कारण हमारी कोशिकाएं (Cells) क्षतिग्रस्त हो रही हैं. इस सम्बन्ध में अधिक जानकारी के लिए हमारा लेख Climate Change and its Impact on Human Health. पढ़ें. 



How to Start Your Own Business Without Any Risk?


ऑक्सीजन, जो हमारे जीवन के लिए सबसे महत्वपूर्ण है, हमारी कोशिकाओं में जंग जैसी प्रक्रिया शुरू करता हैं. ऑक्सीडेशन हमारे शरीर पर ऑक्सीजन का घातक परिणाम हैं. अगर इसे सही समय पर जंग लगने से न रोका जाता हैं तो यह लोहे का भी खा जाता हैं.

केमिकल मिश्रित फलों और सब्जियों की वजह से हमारे दैनिक आहार पर ऑक्सीडेशन प्रभाव हो रहा है, फिर हमारे शरीर की कोशिकाएं इससे अछूती कैसे रह सकती हैं?


ऑक्सीडेशन के कारण हम उम्र से ज्यादा ओल्ड ऐज लगने लगते हैं. यह बाहरी बदलाव तो हम देख सकते हैं, लेकिन शरीर के भीतर से होने वाले दुष्परिणामों को नहीं देख सकते.


2. शरीर का अंदरूनी नुकसान


हमारे खान-पान की आदतें, फल सब्जियों में रसायनों और कीटनाशकों का असीमित उपयोग, प्रदूषित पानी, हमारे दैनिक भोजन में माइक्रो-प्लास्टिक का होना आदि हमारे शरीर को अंदर से नुकसान पहुंचा रहे हैं. शरीर में पोषण की कमी के कारण क्षतिग्रस्त कोशिकाओं का प्रमाण बढ़ रहा हैं.

भारत में 80% से ज्यादा पीने का पानी भी गंभीर रूप से प्रदूषित हैं. क्यूंकि इंडस्ट्री से निकलने वाला केमिकलयुक्त पानी और एवं कचरा हमारी नदियों और तालाबों में डाला जा रहा हैं. 

परिणामस्वरूप आज के समय में हम कई बीमारियों का सामना कर रहे हैं और जिसमें कई असमय मौतें भी शामिल हैं. इस प्रोसेस को हम फ्री रेडिकल्स (Free Radicals) डैमेज या Oxidative Stress भी कहते हैं. 

फ्री रेडिकल्स की वजह से Cancer (कर्करोग), Alzheimer's disease (भूलने की बिमारी), Parkinson's disease (शरीर के अंग में कंपन होना), Diabetes (मधुमेह), Cardiovascular conditions (ह्रदय रोग),  high blood pressure (उच्च रक्तदाब), Atherosclerosis (रक्त नलिकाओं का ब्लॉक होना), Stroke, Inflammatory Disorders, Chronic Fatigue Syndrome, Asthma (दमा), Male Infertility (पुरुषों में व्यंधत्व) इत्यादि बिमारियों की संख्या में दिनों दिन वृद्धि हो रही हैं. 



उपाय क्या हैं?



CellTrans -Astaxanthin Softgel (Made in USA)


एस्टैक्सैंथिन एक प्राकृतिक रूप से पाया जाने वाला कैरोटीनॉयड है जो ज़ैंथोफिल परिवार से संबंधित है। यह शक्तिशाली एंटीऑक्सीडेंट मुख्य रूप से सूक्ष्म शैवाल वर्गीय हैं. 


कैरोटेनॉइड्स एंटीऑक्सीडेंट पिगमेंट्स का एक समूह हैं जो फलों और सब्जियों को रंग प्रदान करते हैं।


CellTrans Astaxanthin Softgel सम्पूर्ण प्राकृतिक आस्थाजेंथिन से बनाया गया हेल्थकेयर प्रोडक्ट हैं, जो विश्व की दूसरी सबसे बड़ी अमेरिका स्थित कंपनी हैं जो खुद आस्थाजेंथिन का सम्पूर्ण प्राकृतिक ट्यूबूलर फार्मिंग करती हैं. भारत में इसे बेचने वाली इकलौती कंपनी हैं Pristine Ayur India Pvt. Ltd., Pune.


अन्य कैरोटीनॉयड के विपरीत, एस्टाज़ैंथिन में एक अद्वितीय आणविक संरचना होती है जो इसे ह्यूमन बॉडी सेल्स मेम्ब्रेन को पूरी तरह से फैलाने में सक्षम बनाती है, तथा कोशिकाओं की आंतरिक और बाहरी दोनों परतों की रक्षा करती है।



बीमारियों को दूर भगाने में हमारी पहली चॉइस अलोपथी होती हैं. लेकिन, अलोपथी दवाइयां भी आपके शरीर पर बुरा प्रभाव करती हैं. लेकिन, आयुर्वेदिक, होमियोपैथी, मैग्नेटिक थेरेपी जैसे उपाय का बुरा प्रभाव नहीं पाया जाता.


यदि आप बीमारियां दूर करने के लिए अलोपथी की हार्मफुल दवाइयों छुटकारा पाना चाहते हैं तो आपको CellTrans -Astaxanthin Softgel जैसे नैसर्गिक प्रक्रिया से बने प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करना ही होगा!





CellTrans -Astaxanthin Softgel भरपूर नैसर्गिक तत्वों से बना एक Natural Immunity Booster हैं जो आपको कई बीमारियों से दूर रखने में मदद करता हैं. जी हाँ दोस्तों, ऐसे कई सारे लोग हैं जो CellTrans -Astaxanthin Softgel का उपयोग कर अपने जीवन को बिमारियों से दूर रखने में कामियाब हो चुके हैं.



CellTrans -Astaxanthin Softgel यह मनुष्य शरीर के लिए Antioxidant, Antibacterial, Antiviral, Anti-allergic, Antifungal, Anti-inflammatory, Antipyretic, Antidepressant, Antidiabetic, Antiulcer, Anticancer, Antiaging, Antiposmodic आदि बीमारियों पर लाभकारी सिद्ध हुआ हैं. हमें होने वाली 99% से बचाने के लिए  CellTrans -Astaxanthin Softgel प्रभावशाली सिद्ध हो रहा हैं. 




Benefits of CellTrans -Astaxanthin Softgel


CellTrans -Astaxanthin Softgel Supports Liver Health

CellTrans -Astaxanthin Softgel Supports Digestion

CellTrans -Astaxanthin Softgel Increases Blood Platelet Production

CellTrans -Astaxanthin Softgel May Prevent Stomach Ulcers

CellTrans -Astaxanthin Softgel Helps in reducing the symptoms of Viral Fever

CellTrans -Astaxanthin Softgel Beneficial in reducing bronchitis, bronchial asthma

CellTrans -Astaxanthin Softgel Balances hormones and lowers stress

CellTrans -Astaxanthin Softgel bits of help in relieving from cold, cough, flu, and chest congestion

CellTrans -Astaxanthin Softgel Acts as a detoxifying, cleansing, and purifying agent

CellTrans -Astaxanthin Softgel Effective Against Anemia


आपको करना क्या हैं?

मूल्य रुपये 3600/- केवल 



CellTrans -Astaxanthin Softgel एक बेहतरीन और रिजल्ट ओरिएंटेड प्रोडक्ट होने के बावजूद इसका इस्तेमाल हम सभी लोगों के लिए काफी आसान हैं. क्यूंकि इसकी कीमत हर व्यक्ति के बजट में हैं. इस कारण से आप इस प्रोडक्ट को आसानी के साथ किसी भी जरुरतमंद व्यक्ति को रेफेर कर हजारो रुपये प्रतिदिन कमा सकते हैं और वह भी बिना किसी इन्वेस्टमेंट या रिस्क लिए बिना.




दुनिया में एक बढ़कर एक प्रोडक्ट्स उपलब्ध हैं. लेकिन ज्यादातर प्रोडक्ट्स महंगे होने महंगे होने की वजह से लोग इसे अफ़्फोर्ड नहीं कर सकते. लेकिन CellTrans -Astaxanthin Softgel की बात ही कुछ और हैं


आप खुद CellTrans -Astaxanthin Softgel प्रोडक्ट खरीदिये, उसका इस्तेमाल कीजिये. प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करने के बाद आप प्रोडक्ट के रिजल्ट्स को आजमाइए. आपका प्रोडक्ट का अनुभव आपका अपना कॉन्फिडेंस बढ़ाएगा क्यूंकि आप जानते ही हैं CellTrans -Astaxanthin Softgel रिजल्ट की कसौटी पर खरा उतरा हैं. 


बस आपको अपना अनुभव लोगों के साथ शेयर करना हैं. USE THE PRODUCT AND TELL THE STORY इस वाक्य के अनुसार कुछ ही समय में आपका बिज़नेस आसमान की बुलंदी पर होगा और आपने देखे हुए सभी सपने जल्द ही पूरे होते नजर आएंगे.


आइये नीचे दिए गए वीडियो में देखते हैं पूरा बिज़नेस प्लान और प्रेजेंटेशन. 





CellTrans -Astaxanthin Softgel बिज़नेस की विशेषताएं...!



कोरोना महामारी के इस बुरे वक़्त में यह बिज़नेस आपके लिए किसी वरदान से कम नहीं हैं. यदि आप चाहो तो अपनी आर्थिक समस्याओं पर खुद ही समाधान निकाल सकते हो. अधिक जानकारी के लिए हमारे द्वारा लिखे गए आर्टिकल "How To Survive In The Economic Crisis" की लिंक पर क्लिक कीजिये. 

  • आप इस बिज़नेस को पार्ट-टाइम या फुल-टाइम स्टार्ट कर सकते हैं. 

  • आप जॉब करते हो, बेरोजगार हो, गृहिणी हो या स्टूडेंट आप इस बिज़नेस में सक्सेस हो सकते हो. 

  • इस बिज़नेस में धर्म,जाती, आप अमीर हो या गरीब, आप लिखे हो या बिलकुल भी पढ़े नहीं हो, ऐसी कई बातें बिलकुल भी मायने नहीं रखती.

  • इस बिज़नेस में बिलकुल इन्वेस्टमेंट करने की जरुरत नहीं होती, जैसे अन्य बिज़नेस में होती हैं. इसलिए बिलकुल रिस्क नहीं हैं. 

  • इसमें आपको लोग जोड़ने की जरुरत पड़ती हैं यह गलतफहमी दिमाग से निकाल दें. जिसे आप लोग जोड़ना कहते हैं वह हकीकत में सेल्स होते हैं. यहीं सेल्स आपको पैसा दिलवाते हैं. यह सेल्स कैसे करने होते हैं इसका भी प्रशिक्षण आपको अपने अप-लाइन डिस्ट्रीब्यूटर्स की ओर से दिया जाता हैं. 

  • यह बिज़नेस स्टार्ट करने के लिए आपको बिलकुल किसी स्किल्स की जरुरत नहीं होती, जैसे अन्य बिज़नेस में होती हैं. यहां आपके स्पांसर और अप लाइन तथा नेटवर्क मार्केटिंग सिस्टम आपको सब सीखा देती हैं.

  • यह एक सोशल बिज़नेस हैं, जिसमें आप अपने लिए भले ही पैसा कमाने की कोशिश करते हो, मगर परोक्ष रूप से आप अपनी डाउन लाइन डिस्ट्रीब्यूटर्स को पैसा कमाने में मदद कर रहे होते हो, बिलकुल वैसे ही आपके अप लाइन डिस्ट्रीब्यूटर आपको मदद कर रहे होते हैं.

  • यह एक ऐसा बिज़नेस हो जो जीवन के प्रति देखने के हमारे नजरिये को पॉजिटिव बनाता हैं. 

  • इस बिज़नेस के माध्यम से आप मनचाहा पैसा कमा सकते हो, बशर्ते आप किसी गलत संगत का शिकार ना बने तो.



यदि फिर भी आपके मन में इस बिज़नेस के विषय पर कोई सम्भ्रम हैं तो हमने इस बिज़नेस के माध्यम से अमर्याद पैसा कैसे कमाया जा सकता हैं, इस विषय पर एक ट्रेनिंग गाइड तैयार की हैं. यह ट्रेनिंग गाइड पढ़कर भी आप CellTrans -Astaxanthin Softgel बिज़नेस को बढ़ा सकते हैं.


अधिक जानकारी के लिए मुझ से संपर्क कर सकते हैं... 

9823372369

(केवल WhatsApp)





Post A Comment
  • Blogger Comment using Blogger
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


Cryptocurrency News

[Cryptocurrency][grids]

Current Affairs

[Current Affairs][bleft]

Climate change

[Climate Change][twocolumns]

Lifestyle

[Lifestyle][twocolumns]