How To Survive In The Economic Crisis?
Friends, you all know that we are going to face a severe economic downturn in the near future due to lockdown. The World Bank, International Monetary Fund (IMF), many top leaders and thinkers of our country are repeatedly warning us about this.
Senior leaders and experts in the agriculture sector like Sharad Pawar are also asking us to change our spending habits in the near future.
Noted economist and Nobel laureate Amartya Sen, former RBI governor Raghuram Rajan and another Nobel laureate Abhijit Banerjee said in their article published in the Indian Express if this situation is not handled properly, poverty in the country will increase and The risk of starvation may increase.
In the ongoing battle with the coronaviruses, perhaps mankind will get rid of coronavirus, in the near future; but after its end, whatever conditions are going to happen in countries like India, we will face a lot of economical crisis in the coming years.
Actually, the truth is that everyone is warning us about the financial crisis caused by a coronavirus, but no concrete solution is still available on how to deal with this economic downturn.
The government, no matter who it is, cannot achieve anything on its own and will not be able to deal alone with the situation of this chaos that is going on after the epidemic. So don't expect much from the government. Let them do their work.
The reality is that the middle class and poor people are going to be hurt the most by this economic recession in the near future.
The people belonging to the working in daily wages and doing small business can be in most danger zone.
Rich people won't suffer too much. Only their profit will decrease. But crores of people like us will become unemployed, due to which meeting the needs of our family will be a big problem.
Right now we are sitting safely in the house in lock-down. But sitting silently against the coming crisis can prove fatal for our future. Don't you think so?
In this article, we will try to understand the economical crisis is being warned by renowned organizations of the world. But we will not give information about these dangers here. Rather, according to our intellectual capacity, we will also give necessary suggestions to overcome this crisis. So, please read this article completely.
United Nations International Labor Organization report
According to the report, in the coming time, more than 400 million people in India will be in poverty due to unemployment. Meaning that this epidemic can leave behind a terrible scene of poverty and unemployment in India including the whole world.
An article related to this was published by us a few days ago, you read it completely. In India, 400 million people will be in poverty?
International Monetary Fund Report
COVID-19 may reduce world production by 3% in 2020. This report exposed for the first time after the coronavirus outbreak, IMF said in an April update to its World Economic Outlook (WEO). The direct impact of the fall of GDP is the increase in unemployment rates.
World Bank Report
According to the recently released report by the World Bank, India's growth rate is expected to be between 1.5% to 2.8%.
In this report, the World Bank further states that, after the 1991 decision of liberalizing the economy, it may be the worst performance of India's economy.
Punjab Chief Minister Captain Amarinder Singh's statement raised concern?
Punjab Chief Minister Captain Amarinder Singh said that some experts told him that, coronaviruses may be at the peak in mid-September.
In a video conference, Singh said, according to the data given by Indian scientists and doctors, 80-85% of Indians can be infected with coronavirus, if these figures are true then it is very bad news.
He says that, in Punjab, no history of travel in has been found in 27 infected people. He further said in his statement that, despite this, we have very high and top-class medical officers, despite this, they feel that in mid-September it will be at its peak and 58% of the population will have been infected.
The conclusion of all these reports is that the great crisis of economic recession is in front of us. Now think, if the jobs of crores of people have lost in this country, meaning unemployment will increase, no new jobs will available. In such a situation, what are your options left?
Due to the increase in unemployment, companies have several options to find employees on a low salary. Meaning you may have to work either on a low salary or on the terms fixed by the company. Because of which there is a risk of getting your self-esteem quite a shock.
If you are a person skilled in your work, due to working against the will, your confidence level can also fall down, due to which you may have to suffer for many years. Therefore, it cannot be any better option.
If you leave your job completely then perhaps you can think of starting a small business. Because, to be alive, you have to do something.
If you want to start a business, then it will require capital and a special skill. Ask yourself, do you have the necessary resources available for your business?
On the other hand, because of being a customer, the spending power of crores of people like you would greatly be reduced.
The loss of jobs will reduce the number of people coming from outside states in metro cities anyway. Due to which many businesses or small businesses have already got into trouble. In such a situation, if you are thinking of starting a business, then the capital and efforts made by you may get in trouble. do not you think so?
So if you can take the risk in business, then definitely start a business.
Meaning there is a job, but no self-respect; or no job at all, and at this time of recession, the business does not have a future. What can you do in such a situation?
Just think? What to do if you have to deal with such a situation? If you have any solution then definitely comment. I am waiting
Can network marketing be a good option in dealing with these difficult situations?
In my view, network marketing is the best solution to deal with the situation of recession or unemployment. If you understand the basics of this business, then then you will agree with me. This time the recession will affect the 4 different types of components of the society. Let us know what are these 4 components.
1. Forced employee
- Let's assume you are doing a job, even if you do not like your job. This is your compulsion; but how can you get rid of it? You should start network marketing part-time. If you have the right platform, then one day you can definitely get rid of this job.
2. Fully unemployed people
- If you are unemployed, start a network marketing business full-time. If you are unemployed, there is no solution to financial problems, then just start, it will take some time but your financial problems will definitely be solved.
3. People who do business or want to do
- If you do not have the capital to start a business, or even if you do not want to take the risk, then start a network marketing business. Since there is absolutely zero investment in this business, where will the risk be?
4. People fed up with job uncertainty
- Next to this, I would suggest that, even if you have a decent job, you should definitely start a network marketing business part-time. Because in recent times there is no guarantee of any job. Every time the recession in the market has an effect on jobs.
- Established companies are in search of freshers candidates in a cheap salary. Due to technology, artificial intelligence, there will always be a danger of losing jobs. So you must come to this business part-time, after some months it will automatically transform into full-time earning.
One day this business will become your full-time business and in the true sense, you will be entitled to financial freedom. Thereafter no fear of recession or risk of the business.
What is Network Marketing?
Network marketing is known worldwide as multi-level marketing or referral trading.In this business, the customer of a product or service is its seller (or distributor). According to your needs, buy a product from a network marketing company and if you like the product, then you will refer this product to your acquaintance, relative or other family members This is network marketing.
I know what you're thinking!
There are many misconceptions about this business in your mind. Many people call it chain marketing and many call this business the name of pyramid / Ponzi schemes. Even today, the term MLM scam has become quite popular.
But no matter what anyone says, I consider MLM or network marketing to be an ideal business. This business is not bad. Some people who come in this can definitely be bad. With a knife, you can cut vegetables and also someone's throat! But the knife is not blamed for doing this.
See Stephen Richards Covey, a renowned trainer, and a writer quotes on network marketing-
"...everyone who gets involved in network marketing begins on a level playing field.
You are not judged by age, background, race, education, or financial condition.
And as you help lift others to higher levels. The industry rewards you.
It is an inspiring business model, indeed"
Therefore, you need to forget all the misconceptions that occur in your mind. Let us know the characteristics of the network marketing business.
- You can start this business part-time or full-time.
- You are doing a job, unemployed, housewife or student, or whatever you are. You can be successful in this business.
- In this business, many things such as religion, caste, rich or poor, whether you have educated or not, do not matter at all.
- There is no need to invest in this business at all, as in other businesses. So there is absolutely no risk.
- You don't need to join people under your downline, remove this misconception from the brain. What you call people, is actually sales in reality. This is where sales get you money. You will also get training from your upline distributors, on how to do sales.
- To start this business, you do not need any special skills at all. But traditional businesses need it. Here your sponsor and upline and network marketing system teach you everything.
- This is a social business in which you may try to earn money for yourself, but indirectly you are helping your downline distributors to earn money, in the same way, your up line distributors are helping you.
- This should be a business that makes our vision of life positive.
- Through this business, you can earn the money as much you want, provided you do not join to wrong peoples.
- The foundation of this business is the product promoted by you. If you are promoting a quality product, then your success is absolutely guaranteed. So first of all, you should understand the better product to promote in network marketing. By doing this, your chances of success will increase significantly. If you are looking for a quality product then please contact me.
If you are working in business without product promotion or are promoting an investment type of Ponzi scheme, then you will definitely be cheated and you are solely responsible for it, and not this business.
Misconceptions about this business have increased due to a lack of proper information. Therefore, read three articles written by us on this business.
World's Best Way To Earn Money From Passive income
The above articles will help you in clearing your entire concept. If you do not repeat the common mistakes made in this business to date, then consider your success in this business absolutely certain.
If you need any information regarding this business or have some questions, or you want to start this business, then I will provide full support. Call me anytime
8766522834
Network Marketing: A Career Opportunity Part-II
Network Marketing: A Career Opportunity Part-1
Why OncoBAN is a Great Product in Network Marketing?
Click here to read this article in English
कोरोनावायरस से उपजे आर्थिक संकट से कैसे बचे?
मित्रों आप सभी जानते हैं हम कोरोनावायरस के साथ लड़ने के साथ निकट भविष्य में भयंकर आर्थिक मंदी का सामना करने जा रहे हैं. वर्ल्ड बैंक, इंटरनेशनल मोनेटरी फण्ड (IMF), हमारे देश के कई बड़े नेता तथा विचारकों द्वारा इस बात की चेतावनी हमें बार-बार दी जा रही हैं.
शरद पवार जैसे कृषि क्षेत्र के जानकार नेता भी हमें निकट भविष्य में हमारी पैसे खर्च करने की आदतें बदलने के लिए कह रहे हैं.
मशहूर अर्थशास्त्री तथा नोबेल पुरस्कार विजेता अमर्त्य सेन, पूर्व आरबीआई गवर्नर रघुराम राजन और एक अन्य नोबेल पुरस्कार विजेता अभिजीत बनर्जी ने इंडियन एक्सप्रेस में लिखे अपने लेख में कहा है कि,अगर सही तरीके से इस हालात से नहीं निबटा गया तो देश में गरीबी बढ़ने और भुखमरी का खतरा बढ़ सकता है.
कोरोनावायरस के साथ चल रही लड़ाई में निकट भविष्य में शायद मानव जाति को कोरोना से छुटकारा मिल भी जाएगा, लेकिन इसके ख़त्म होने के बाद भारत जैसे देशों में जो भी हालात बनने जा रहे हैं उससे आने वाले कुछ वर्षों में हमें काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता हैं.
दरअसल सच्चाई तो यह हैं कि, आनेवाले इस मंजर से हमें आगाह तो सभी कर रहे हैं, पर इस आर्थिक मंदी से किस तरह निपटें इस बात का कोई ठोस समाधान आज भी किसी के पास दिखाई नहीं दे रहा.
सरकार किसी की भी हो वह अकेले अपने दम पर बहोत कुछ हासिल नहीं कर सकती और महामारी के बाद निर्माण होने वाली इस अफरातफरी की परिस्थिति से अकेले नहीं निपट पाएगी. इसलिए सरकार से ज्यादा उम्मीद ना रखें. उन्हें अपना काम करने दें.
वास्तविकता यह हैं कि, निकट भविष्य में आने वाली इस आर्थिक मंदी से सबसे ज्यादा हमारे जैसे ही मध्यवर्ग, गरीब तबके सबसे ज्यादा आहत होने जा रहे हैं.
दिहाड़ी मजदूरी करने वाले तथा छोटा-मोटा व्यवसाय करने वाले गरीब के तबके लोगों का तो जीना हराम हो सकता हैं.
अमीरो को बहोत कुछ फर्क पड़ने वाला नहीं हैं. उनका तो केवल प्रॉफिट घटेगा. मगर हम जैसे करोडो लोग बेरोजगार हो जाएंगे जिसकी वजह से हमारे परिवार की जरूरतों को पूरा करना एक बड़ी समस्या होगी.
अभी फिलहाल हम लॉक-डाउन में घर में सुरक्षित बैठें हैं. मगर आने वाले संकट के प्रति आँखे मूंदकर बैठना हमारे भविष्य के लिए घातक सिद्ध हो सकता हैं. क्या आपको ऐसा नहीं लगता?
इस आर्टिकल में हम जानेंगे विश्व के बड़े संगठनों द्वारा केवल हमें ही नहीं पूरी दुनिया को किस खतरे से आगाह किया जा रहा हैं. लेकिन केवल हम इन खतरों की जानकारी देकर ही नहीं रुकेंगे. बल्कि हमारी बौद्धिक क्षमता के अनुसार इस संकट से उबरने के लिए जरुरी सुझाव भी देंगे. इसलिए इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़ें.
यूनाइटेड नेशंस का अंतर्राष्ट्रीय मजदूर संगठन की रिपोर्ट
रिपोर्ट के मुताबिक आने वाले समय में भारत में 40 करोड़ से अधिक लोग रोजगार छीने जाने के चलते गरीबी की खाई में होंगे. मतलब यह महामारी पूरे विश्व समेत भारत में गरीबी और बेरोजगारी का काफी भयानक मंजर अपने पीछे छोड़कर जा सकती है.
इसी से सम्बंधित एक आर्टिकल कुछ दिनों पूर्व हमारे द्वारा प्रकाशित किया गया था, इसे आप पूरा पढ़ें.
In India 400 million people will be in poverty?
इंटरनेशनल मोनेटरी फण्ड की रिपोर्ट
COVID-19 महामारी की वजह से 2020 में दुनिया के उत्पादन को 3% तक घटा सकती हैं. अपने वर्ल्ड इकोनॉमिक आउटलुक (WEO) के अप्रैल अपडेट में कहा, प्रकोप की भयावहता के बाद पहली बार उजागर किया. जीडीपी की गिरावट का सीधा असर बेरोजगारी की दरों की बढ़ोतरी में होता हैं.
वर्ल्ड बैंक की रिपोर्ट
वर्ल्ड बैंक द्वारा हाल ही में जारी रिपोर्ट के अनुसार भारत की विकास दर 1.5% से 2.8% के बीच रहने की संभावना जताई हैं.
इस रिपोर्ट में वर्ल्ड बैंक आगे कहता हैं कि, 1991 के अर्थव्यवस्था के उदारीकरण के फैसले के बाद यह भारत की अर्थव्यवस्था का सबसे बुरा प्रदर्शन हो सकता हैं.
पंजाब के मुख्यमंत्री कप्तान अमरिंदर सिंह के बयान से चिंता बढ़ी?
पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि कुछ विशेषज्ञों ने उन्हें बताया कि, कोरोनावायरस सितंबर के मध्य में चरम पर हो सकता हैं.
एक वीडियो कॉन्फ्रेंस में, सिंह ने कहा, भारतीय वैज्ञानिकों और चिकित्सकों द्वारा दिए गए आंकड़ों के अनुसार 80-85% भारतीय कोरोनावायरस से संक्रमित हो सकते हैं, अगर ये आंकड़े सही हैं तो यह बेहद बुरी खबर हैं.
उनका कहना हैं कि, पंजाब में, 27 मामले में इन संक्रमित लोगों द्वारा कही पर भी प्रवास किये जाने का इतिहास नहीं पाया गया हैं. उन्होंने अपने बयान में आगे कहा कि, हमारे पास बहुत उच्च और शीर्ष श्रेणी के चिकित्सा अधिकारी हैं बावजूद इसके उन्हें ऐसा लगता है, कि सितंबर के मध्य में यह चरम पर होगा, और तब तक 58% आबादी संक्रमित हो चुकी होगी.
इन सभी रिपोर्ट्स का सार यहीं हैं कि, आर्थिक मंदी का बहोत बड़ा संकट खड़ा हमारे सामने हैं. अब जरा सोचिये कि, इस देश में अगर करोडो लोगों की नौकरियां जाती हैं, मतलब बेरोजगारी बढ़ेगी, नयी नौकरियां नहीं मिलेगी. ऐसे में आपके सामने क्या विकल्प बचते हैं?
बेरोजगारी बढ़ने के कारण कंपनियों के पास कम सैलरी के कई ऑप्शंस खुले रह सकते हैं. मतलब आपको या तो कम सैलरी पर या कंपनी द्वारा तय किये गए शर्तों पर इच्छा के विरुद्ध काम करना पड़ सकता हैं. जिससे आपके आत्मसम्मान को काफी धक्का लगने का रिस्क जरूर हैं.
यदि आप अपने काम में कुशल व्यक्ति हैं तो इच्छा के विरुद्ध काम करने की वजह से आपका कॉन्फिडेंस लेवल भी नीचे गिर सकता हैं, जिसका खामियाजा आपको काफी वर्षों तक भुगतना पड़ सकता हैं. इसलिए यह कोई बेहतर विकल्प तो जरूर नहीं हो सकता.
यदि आपकी नौकरी पूरी तरह से जाती हैं तो शायद आप कोई छोटा-मोटा बिज़नेस शुरू करने की सोच सकते हैं. क्यूंकि, जिन्दा रहने के लिए आपको कुछ न कुछ करना ही होगा.
अगर आप बिज़नेस शुरू करना चाहते हैं तो उसके लिए लागत की और किसी विशेष स्किल की जरुरत होगी. अपने आप से पूछिए क्या आपके पास बिज़नेस के लिए जरुरी संसाधन उपलब्ध हैं?
क्यूंकि, दूसरी ओर नौकरियां जाने से एक ग्राहक होने के नाते आप जैसे करोड़ों लोगों की खर्च करने की शक्ति वैसे भी काफी कम हो चुकी होगी.
नौकरियां जाने से बड़े शहरों में बाहरी प्रदेशों से आने वाले लोगों की संख्या वैसे भी कम हो जायेगी. जिससे पहले से शुरू कई बिज़नेस या छोटे व्यवसाय मुश्किल में आ चुके हैं. ऐसे में आप अगर कोई बिज़नेस शुरू करने की सोच रहे हैं तो आप के द्वारा लगाई गयी पूँजी एवं आपके प्रयास मुश्किल में पड़ सकते हैं. क्या आपको ऐसा नहीं लगता?
इसलिए आप बिज़नेस में फ़ैल होने का रिस्क उठा सकते हैं तो जरूर किसी बिज़नेस को शुरू करें.
मतलब नौकरी हैं तो आत्मसम्मान नहीं, नौकरी नहीं, और फिलहाल मंदी के इस दौर में बिज़नेस को फ्यूचर नहीं. ऐसे में आप क्या कर सकते हैं?
जरा सोचें? अगर ऐसे हालात से निपटना हैं तो क्या करें? अगर आपके पास कोई समाधान हैं तो जरूर कमेंट करें. मैं इन्तजार कर हूँ.
इन कठीण हालात से निपटने में क्या नेटवर्क मार्केटिंग अच्छा विकल्प हो सकता हैं?
मेरी नजर में मंदी या बेरोजगारी के हालात से निपटने के लिए नेटवर्क मार्केटिंग सबसे बढ़िया समाधान हैं. अगर आप इसे समझेंगे तो आपकी भी यही राय जरूर बनेगी. क्यूंकि इस बार आने वाली मंदी का असर समाज के 4 विभिन्न प्रकार के घटकों पर होगा. आइये जानते हैं यह 4 घटक कौनसे हैं.
1. मजबूरी से नौकरी करने वाले लोग
- चलो मान लिया जाए आप नौकरी कर रहे हों, भले ही यह जॉब आपको पसंद नहीं हैं. आपकी मजबूरी हैं. पर इससे आप छुटकारा कैसे पा सकते हैं? आप नेटवर्क मार्केटिंग को पार्ट-टाइम शुरू कर दे. अगर सही प्लेटफार्म आपके पास हैं तो एक ना एक दिन इस आपको इस नौकरी से छुटकारा जरूर मिल सकता हैं.
2. पूरी तरह बेरोजगार लोग
- आप बेरोजगार हैं तो नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नेस को फुल-टाइम शुरू कर दें. बेरोजगार रहने से तो फाइनेंसियल प्रोब्लेम्स का कोई समाधान निकलने वाला नहीं हैं, तो बस शुरू करें, थोड़ा वक़्त जरूर लगेगा लेकिन आपके फाइनेंसियल प्रोब्लेम्स का हल जरूर निकलेगा.
3. बिज़नेस करने वाले या करने की चाह रखने वाले लोग
- बिज़नेस शुरू करने के लिए अगर आपके पास कैपिटल नहीं हैं, या होने पर भी आप यदि आप रिस्क उठाना नहीं चाहते हो, तो नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नेस शुरू करें. क्यूंकि इस बिज़नेस में बिलकुल लागत नहीं होती, तो रिस्क कहां से होगा?
4. नौकरी की अनिश्चितता से तंग आ चुके लोग
- इसके आगे मैं तो यह सुझाव दूंगा कि, अगर आपके पास ठीक ठाक नौकरी हैं तो भी आप नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नेस पार्ट-टाइम जरूर शुरू कीजिये. क्यूंकि हाल के समय में किसी भी नौकरी की कोई गारंटी नहीं होती हैं. हर वक़्त मार्किट की मंदी का असर नौकरियों पर होता हैं.
- बड़ी कंपनियां सस्ते सैलरी में काम करने वाले फ्रेशर्स की खोज में लगी रहती हैं. ऊपर से टेक्नोलॉजी, आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस की वजह से नौकरियां जाने का ख़तरा हमेशा ही बना रहेगा. तो आप पार्ट-टाइम ही सही इस बिज़नेस मैं जरूर आइये.
एक दिन यह बिज़नेस आपका फुल-टाइम बिज़नेस बनेगा और सही मायने में आप फाइनेंसियल फ्रीडम के हकदार होंगे. फिर ना मंदी का डर ना बिज़नेस की रिस्क.
क्या हैं नेटवर्क मार्केटिंग?
नेटवर्क मार्केटिंग को दुनियाभर में मल्टी-लेवल मार्केटिंग या रेफरल ट्रेडिंग के नाम से जाना जाता हैं.इस बिज़नेस में किसी प्रोडक्ट या सर्विस का ग्राहक ही उसका सेलर (या डिस्ट्रीब्यूटर) होता हैं. यदि आपकी जरूरतों के अनुसार आप कोई प्रोडक्ट किसी नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी से खरीदते हैं और उसका अनुभव आपको अच्छा लगता हैं तो आप इस प्रोडक्ट को अपने परिचित, रिश्तेदार या परिवार के अन्य सदस्यों रेफेर करेंगे. यहीं इसका उद्देश्य होता हैं.
मुझे पता हैं आप क्या सोच रहे हैं!
आपके मन में इस बिज़नेस के प्रति कई गलतफहमियां भरी हैं. कई लोग इसे चैन मार्केटिंग कहते हैं और कई तो इस बिज़नेस को पिरामिड / पोंज़ी स्कीम्स का नाम देते हैं. इसके आगे भी जाकर आजकल एमएलएम स्कैम यह शब्द काफी प्रचलित हुआ हैं.पर चाहे कोई कुछ भी कहें, मैं तो एमएलएम या नेटवर्क मर्केटिंग को एक आदर्श बिज़नेस मानता हूँ. यह बिज़नेस बुरा नहीं हैं. इसमें आये कुछ लोग जरूर बुरे हो सकते हैं. चाकू से आप सब्जी भी काट सकते हैं और किसी का गला भी! पर ऐसा करने पर दोष चाकू का नहीं होता. चलानेवाले का होता हैं.
देखें स्टेफेन रिचर्ड कोवे (Stephen Richards Covey) विख्यात ट्रेनर और लेखक नेटवर्क मार्केटिंग पर क्या लिखते हैं-
"...everyone who gets involved in network marketing begins on a level playing field.
You are not judged by age, background, race, education, or financial condition.
And as you help lift others to higher levels. The industry rewards you.
It is an inspiring business model, indeed"
इसलिए आप आपके दिमाग में जितनी भी गलतफहमियां होती हैं, निकाल कर फेकें. आइये जानते हैं नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नेस की विशेषताएं.
- आप इस बिज़नेस को पार्ट-टाइम या फुल-टाइम स्टार्ट कर सकते हैं.
- आप जॉब करते हो, बेरोजगार हो, गृहिणी हो या स्टूडेंट आप इस बिज़नेस में सक्सेस हो सकते हो.
- इस बिज़नेस में धर्म,जाती, आप अमीर हो या गरीब, आप लिखे हो या बिलकुल भी पढ़े नहीं हो, ऐसी कई बातें बिलकुल भी मायने नहीं रखती.
- इस बिज़नेस में बिलकुल इन्वेस्टमेंट करने की जरुरत नहीं होती, जैसे अन्य बिज़नेस में होती हैं. इसलिए बिलकुल रिस्क नहीं हैं.
- इसमें आपको लोग जोड़ने की जरुरत पड़ती हैं यह गलतफहमी दिमाग से निकाल दें. जिसे आप लोग जोड़ना कहते हैं वह हकीकत में सेल्स होते हैं. यहीं सेल्स आपको पैसा दिलवाते हैं. यह सेल्स कैसे करने होते हैं इसका भी प्रशिक्षण आपको अपने अप-लाइन डिस्ट्रीब्यूटर्स की ओर से दिया जाता हैं.
- यह बिज़नेस स्टार्ट करने के लिए आपको बिलकुल किसी स्किल्स की जरुरत नहीं होती, जैसे अन्य बिज़नेस में होती हैं. यहां आपके स्पांसर और अप लाइन तथा नेटवर्क मार्केटिंग सिस्टम आपको सब सीखा देती हैं.
- यह एक सोशल बिज़नेस हैं, जिसमें आप अपने लिए भले ही पैसा कमाने की कोशिश करते हो, मगर परोक्ष रूप से आप अपनी डाउन लाइन डिस्ट्रीब्यूटर्स को पैसा कमाने में मदद कर रहे होते हो, बिलकुल वैसे ही आपके अप लाइन डिस्ट्रीब्यूटर आपको मदद कर रहे होते हैं.
- यह एक ऐसा बिज़नेस हो जो जीवन के प्रति देखने के हमारे नजरिये को पॉजिटिव बनाता हैं.
- इस बिज़नेस के माध्यम से आप मनचाहा पैसा कमा सकते हो, बशर्ते आप किसी गलत संगत का शिकार ना बने तो.
- इस बिज़नेस की नीव कंपनी द्वारा दिया गया प्रोडक्ट होता हैं. यदि आप किसी क्वालिटी प्रोडक्ट को प्रमोट कर रहे हो तो आपका सक्सेस होना बिलकुल तय हैं. इसलिए सबसे पहले आप नेटवर्क मार्केटिंग में प्रमोट करने के लिए बेहतर उत्पाद को समझें. ऐसा करने से आपके सक्सेस होने की संभावना काफी बढ़ जायेगी. यदि आप क्वालिटी प्रोडक्ट की तलाश में हो तो मुझसे जरूर संपर्क करें.
यदि आप किसी बिना प्रोडक्ट प्रमोशन वाले बिज़नेस में काम कर रहे हो या किसी इन्वेस्टमेंट टाइप की पोंज़ी स्कीम को प्रमोट कर रहे हो तो आपका इस बिज़नेस में फंसना बिलकुल तय हैं और उसकी जिम्मेदारी पूरी तरह से आपकी हैं, ना की इस बिज़नेस की.
बिना सोचे समझे कोई भी काम करने वजह से इस बिज़नेस के प्रति गलतफमियां बढ़ी हैं. इसलिए हमारे द्वारा इस विषय पर लिखे गए तीन आर्टिकल्स पढ़ें.
Network Marketing: A Career Opportunity Part-II
Network Marketing: A Career Opportunity Part-1
Why OncoBAN is a Great Product in Network Marketing?
ऊपर दिए गए आर्टिकल्स से आपका पूरा कांसेप्ट क्लियर होने में मदद होगी. इस बिज़नेस में आज तक की गयी आम गलतियों को अगर आप नहीं दोहराते तो इस बिज़नेस में आपका सक्सेस होना बिलकुल तय समझो.
यदि आपको इस बिज़नेस के सम्बन्ध में कोई जानकारी चाहिए या आपके कुछ सवाल हो, या आप इस बिज़नेस को शुरू करना चाहते हो तो मेरी ओर से आपको पूरा सहयोग रहेगा. मुझे कभी भी कॉल कीजिये.
8766522834
आज की परिस्थिति में नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नेस एक बेहतर विकल्प सिद्ध हो सकता हैं, हो सकता हैं यह मेरी व्यक्तिगत राय हो या आप मेरी राय से सहमत नहीं होंगे. आप सहमत हैं तो क्यों हैं, और आप सहमत नहीं भी हैं तो आपके पास अन्य विकल्प क्या इसके बारे में कमेंट बॉक्स में जरूर लिखें.
Post A Comment
No comments :