technology

[Technology][bleft]

Health

[Healthcare][bleft]

Business

[Business][bleft]

Network Marketing

[Network Marketing][bleft]

How to avoid fake job scams?



How to avoid fake job scams?

A job .... an important way to live sincerely for millions of people. Whenever a youth completes his studies, he/she first needs a job. He tries wildly for the job. Especially in every big company, everyone keeps trying for a big job and a big salary.

Since a job is one of the best ways to live life better, that is why most people are willing to do anything to get a job. When no one gets a job according to his or her eligibility, they keep on doing his work by doing whatever work comes in his hands.

But still, he/she struggles hard to get a job according to his/her mind and is willing to do anything to get a suitable job. Sometimes, the unemployed youth keeps pushing all efforts to get a job.

Many people take advantage of this helplessness of unemployed youth for their own benefit. For this, they give various kinds of greed or lies to the unemployed and make them lure to get jobs. These thugs who get jobs often demand money, but they cannot get jobs.

By the time an unemployed person comes to know about being cheated with them, the thugs have been run away with the money. After this, the unemployed youth has no choice but to beat his own head. Many times unemployed youth are lost in despair after such cheating and sometimes some people are not able to bear this shock.

In order to avoid cheating, what are the precautions to be taken for any unemployed, the job really exists or they are going to cheat in the name of offering a job, what are the things that we need to keep in mind today? We will discuss in detail the fake job scams. After reading this, at least no one can cheat you for offering a job.


How to identify a cheater?

If any unemployed youth gets a call in the context of a job and he is a cheating person in the name offering a job, then he somehow tries to get money from the unemployed youth. For this, the person in front will tell the unemployed youth that there is a job in such and such a company. But to get it, you have to pay some money.

First of all, keep in mind that, in any company or in any government department, there is no money need to pay for a job. Even if there is money, then that company or that government-owned department will ask you for money through DD or by cheque/ challan. This amount won't be big.

If the person in demand thousands or lakhs of rupees from you for offering a job, first of all, understand that that person can cheat you. Any company or government department never appoint any broker or intermediary person for offering a job. So avoid these intermediaries. Do not pay money to any broker or middleman.

Sometimes broker or middleman asks for money by offering a job, he also shows different types of greed. They can trap you by speaking with an unknown person through a phone call and introducing the person as an HR or government officer. Or they give you promise you getting full money back if you don't get a job.

But keep in mind one thing, if you give money to any middleman or broker, then the chances of getting the money back from him become almost zero. Once you have given them money, you only have to keep rubbing your hands. You can not see that person again and the company or government-related department won't take responsibility for your money.

Sometimes you get an offer for the job through a registered job placement company. But if they demand nominal fees then it is good. But If they demand money from you in thousands or lakhs, then do not do any kind of financial dealings with such company. You can also be cheated.


Demand for secret numbers

In the past few years, there have been quite proficient fraudsters. Sometimes they do not take cash directly. Because of this, they fear to get into legal trouble. In such a situation, they say that you have got a job. But some legal filing has to be done. Therefore, you can ask for your credit-debit card number, its CVC number or your PAN number, Aadhaar number.

However, whenever someone gets a job in a company, details of the candidate are sought to get the appointment letter from the company. But hand over the details of your documents to the official person of the company. Do not give your details to any third person or middleman. You can also be cheated today through online fraud. So take the precaution of your personal information.

One more thing to keep in mind that any company has a particular method or style of recruitment. There is an examination first, then there is an interview, sometimes there are two to three interviews. Only then a candidate is selected. But those who are cheating people, they directly assure you to get an appointment in the company. If this happens, be alert immediately.


The lure of a big salary

How to avoid fake job scams?

There is a fixed salary for any position in every company. When an unemployed person gives an interview, he must also inform about salary scales. So whenever you go for a job or for an interview, do not keep a lot of extreme expectations about salary.

In this situation, the people who cheat, say with a view to giving greed to your expectation, that you are getting a huge amount of salary. Money is the need of every person. But keep it limited to the horizon of necessity, if you try to go beyond the horizons, then you can be cheated.

Because when we try to penetrate the horizon of expectations, you can enter the world of greed. In such a situation, the chances of cheating with you increase significantly. So keep your greedy tendency under control as much as you can. It is for your good.

Fraud in the name of reputed job portal

As we have seen until now, the fraudsters are of a very vicious mind. Therefore, many times they try to cheat an unemployed by creating a fake portal just like any famous and reputed job portal. Many times the design of these portals is similar to that of a reputed portal. But we have to be especially awakened in its context.

First, keep in the mind the domain name of the reputed portal or its logo. Before doing any economical activity, go thorough investigation. Many times we swept away emotionally for a job and we feel that the opportunity not to be miss, we are ready to do anything for it. Sometimes it is cheated in such a situation. But keep in mind one thing, if you have the ability, the ability to work hard, then you cannot remain unemployed.

Therefore, we advise you to be cautious in the context of any job before you take any action financially. By doing this, your unemployment will be over and no one can cheat you.













Click here to read this article in English

नौकरी के नाम पर होने वाली ठगी से कैसे बचें?

How to avoid fake job scams?

नौकरी.... करोड़ो लोगों के इमानदारी से जीवनयापन करने का एक महत्वपूर्ण जरिया. जब भी कोई युवा अपनी पढ़ाई पूरी करता है तो उसे सबसे पहले जरुरत होती है नौकरी की. वह नौकरी के लिए बेतहाशा प्रयास करता है. विशेषकर हर कोई किसी बड़ी कंपनी में, बड़े पद की और मोटे वेतन की नौकरी के लिए प्रयास करता रहता है.

चूंकि, नौकरी जीवन को बेहतर ढंग से जीने का एक सबसे बेहतरीन जरिया है, इसी कारण से ज्यादातर लोग नौकरी प्राप्त करने के लिए कुछ भी करने को तैयार होते है. जब किसी को भी उसके मन मुताबिक या पात्रता अनुसार नौकरी नहीं मिलती तो वह जो भी काम हाथ में आए वह करते हुए अपने परिवार का गुजारा करता रहता है.

लेकिन फिर भी वह अपने मन मुताबिक नौकरी पाने के लिए काफी जद्दोजहद करता है और मन माफिक नौकरी प्राप्त करने के लिए कुछ भी कर गुजरने को तैयार होता है. कभी-कभी तो बेरोजगार युवा अपनी संपत्ति तक बेचकर उसे पैसों से नौकरी प्राप्त करने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगाता रहता है.

बेरोजगार युवाओं की इसी मजबुरी का फायदा कई लोग अपने फायदे के लिए उठाते है. इसके लिए वे बेरोजगारों को विभिन्न तरह की लालच देकर या झूठ बोलकर उन्हें नौकरी दिलाने का झासा दिलाते है. नौकरी दिलाने वाले यह ठग कई बार पैसों की मांग करते है, लेकिन वह नौकरी नहीं दिला सकते.

जब तक किसी बेरोजगार को उनके साथ ठगी होने की बात पता चलती है, तब तक ठग पैसे लेकर रफूचक्कर हो चुके होते है. इसके बाद पीड़ित बेरोजगार युवक के पास अपना माथी पीटने के अलावा कोई चारा नहीं रहता. कई बार इस तरह की ठगी के बाद बेरोजगार युवा निराशा में खो जाते है और कभी-कभी कुछ लोग यह सदमा सहन नहीं पाते और आत्महत्या जैसा गलत मार्ग भी अपनाते है.

इस तरह ठगी से बचने के लिए किसी भी बेरोजगार के लिए किन बातों की एहतियात बरतनी है, नौकरी दिलाने वाकई में सच बोल रहा है या फिर नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी कर रहा है, इसके लिए किन बातों का ध्यान रखना जरुरी है आज हम इसके संदर्भ में विस्तार से बताएंगे. इसे पढ़ने के बाद कम से कम नौकरी के नाम पर आपसे कोई ठगी नही कर सकता.

ठगी को कैसे पहचानें?

अगर किसी भी बेरोजगार युवा को नौकरी के संदर्भ में कोई काॅल प्राप्त हों और वह सामने से नौकरी के नाम पर ठगने वाला व्यक्ति हों तो वह किसी भी तरह से बेरोजगार युवा से पैसे ऐंठने का प्रयास करते है. इसके लिए सामने वाला व्यक्ति बेरोजगार युवक को बताएगा कि, आपके लिए फलां-फलां कंपनी में नौकरी है. लेकिन उसे प्राप्त करने के लिए आपको इतने-उतने रुपए देने होंगे.

सबसे पहले एक बात ध्यान में रखें कि, किसी भी कंपनी में या किसी भी सरकारी महकमे में नौकरी के लिए पैसे नहीं लगते. अगर पैसे लगते भी हैं तो वह कंपनी या वह सरकारी-निमसरकारी महकमा आपसे चालान के माध्यम से डी. डी. के माध्यम से पैसे मांगेगा. यह रकम भी काफी कम मात्रा में होती है.

अगर सामने वाला व्यक्ति आपसे हजारो या लाखो रुपयों की डिमांड करें तो सबसे पहले समझ जाइये वह व्यक्ति आपसे ठगी कर सकता है. कभी भी किसी भी कंपनी या सरकारी महकमे में नौकरी के लिए किसी भी दलाल या मध्यस्थ व्यक्ति की नियुक्ति नहीं की जाती है. इसलिए इन मध्यस्थों से बचें. किसी भी दलाल या बिचौलिए के झासे में आकर पैसों का व्यवहार ना करें.

कभी-कभी कुछ दलाल या बिचौलिए नौकरी देने का झासा देकर जब भी पैसे मांगते हैं तो वह विभिन्न प्रकार के आमीष भी दिखाते है. किसी संबंधित अधिकारी के साथ वे आपका फोन काॅल से संपर्क कराते है. या फिर नौकरी मिलने पर पैसे रिफंड मिलने या फिर नौकरी ना मिलने पर पूरे पैसे वापिस मिलने का झांसा देते है.

लेकिन एक बात अच्छी तरह से ध्यान में रखिए अगर आपने किसी भी बिचौलिए या दलाल को पैसे दे दिए तो उससे फिर पैसे वापिस मिलने के आसार करीब-करीब जीरो हो जाते है. एक बार आपने उन्हें पैसे दे दिए तो आपको केवळ अपने हाथ मलते रहना पड़ता है. वह व्यक्ति भी आपको दोबारा दिखाई नहीं देता और संबंधित कंपनी या सरकाारी-निमसरकारी महकमा इसकी जिम्मेदारी नहीं लेता.

कभी-कभी किसी रजीस्टर्ड एम्प्लायमेंट कंपनी के माध्यम से आपको जाॅब मिलता है. लेकिन अगर वह कंपनी फीस के नाम पर नाममात्र पैसे लेते है. अगर वह कंपनी आपसे हजारो या लाखों में पैसों की मांग करें तो ऐसी कंपनी के साथ भी किसी तरह का कोई आर्थिक व्यवहार ना करें. इसमें भी आपके साथ ठगी हो सकती है.

जरुरी कागजातों के नंबरों की मांग

पिछले कुछ वर्षों में ठगी करने वाले काफी माहीर हो चुके होते है. कभी-कभी वे सीधे तौर पर नकद पैसे नहीं लेते. क्योंकि इससे उन्हें कानूनी पचड़े में पड़ने का डर होता है. ऐसे में वे यह बताते है कि, आपको नौकरी मिल चुकी है. लेकिन कुछ कानूनी खानापूर्ति करनी है. इसलिए आप अपने क्रेडीट-डेबीट कार्ड का नंबर, उसका सीवीसी नंबर या फिर आपका पैन नंबर, आधार नंबर दीजिए, ऐसी मांग कर सकते है.

हालांकि, जब-जब भी किसी का किसी कंपनी में नौकरी के लिए चयन होता है तो कंपनी की ओर से नियुक्ति पत्र दिलाने के लिए उम्मीदवार के डिटेल्स मांगे जाते है. लेकिन आपके कागजात के डिटेल्स कंपनी के अधिकृत कंपनी के अधिकारी को ही सौंपें. किसी भी तिसरे या बिचौलिए को अपने डिटेल्स ना दें. आज-कल ऑनलाइन ठगी के माध्यम से भी आपके साथ धोखाधड़ी हो सकती है. इसलिए इस बात की एहतियात बरतें.

एक बात और ध्यान में रखें कि किसी भी कंपनी में रिक्रिटमेंट का एक खास तरीका या शैली होती है. पहले कोई परीक्षा होती है, बाद में इंटरव्यू होता है, कभी-कभी तो दो से तीन बार इंटरव्यू होता है. इसके बाद ही किसी उम्मीदवार का चयन होता है. लेकन जो ठगने वाले लोग होते है वे सीधे आपको कंपनी में नियुक्ति दिलाने का आश्वासन देते है. ऐसा होने पर फौरन ही सतर्क हो जाएं.

मोटी रकम के वेतन का लालच

How to avoid fake job scams?

हर एक कंपनी में किसी भी पद के लिए एक निश्चित वेतन की रकम रहती है. कोई भी बेरोजगरा व्यक्ति जब किसी कंपनी में इंटरव्यू देता है तो वह इसकी जानकारी भी जरुर रखें. इसलिए जब भी आप नौकरी मांगने या इंटरव्यू के लिए जाएं तो वेतन के प्रति काफी चरम अपेक्षाओं की गठरी अपने सीर पर ना रखें

इस स्थिति में ठगने वाले लोग आपकी अपेक्षा को लेकर लालच देने की दृष्टि से कहते है कि, आपको काफी मोटी रकम की नौकरी मिल रही है. पैसा हर एक व्यक्ति की जरुरत होती है. लेकिन इसे जरुरत के क्षितिज तक ही सीमित रखें अगर आप इन क्षितिजों की समाओं को लांघकर जाने का प्रयास करेंगे तो आपके साथ ठगी जरुर हो सकती है.

क्योंकि जब अपेक्षाओं का क्षितिज जब हम भेदकर निकलने का प्रयास करें तो आप लालच की दुनिया में प्रवेश कर सकते है. ऐसी स्थिति में आपके साथ ठगी होने की संभावना काफी ज्यादा बढ़ जाती है. इसलिए वेतन के प्रति अपनी लालची प्रवृत्ति को जितना हो सकें उतना दबोचे रखें. इसी में आपकी भलाई है.

प्रतिष्ठित जाॅब पोर्टल के नाम पर ठगी

जैसाकि अब तक हमने देखा कि, ठगी करने वाले काफी शातीर दिमाग के होते है. इसलिए वे कई बार किसी बेरोजगरा युवक को ठगने के लिए विख्यात और प्रतिष्ठित जाॅब पोर्टल के नाम से फर्जी पोर्टल बनाकर उन्हें ठगने का प्रयास करते है. कई बार इन पोर्टल का डिजाइन प्रतिष्ठित पोर्टल की तरह ही होता है. लेकिन हमें इसके संदर्भ में विशेष जागृत रहना होगा.

पहले प्रतिष्ठित पोर्टल का डोमेन नेम या उसका लोगो इसके संदर्भ में अच्छी जानकारी रखें. कोई भी आर्थिक व्यवहार करने से पहले अच्छी तरह से जांच-परख कर लें. कई बार हम नौकरी की अपेक्षा में बह जाते है और हमें लगता है कि, हाथ आया यह मौका हाथ से ना छूट जाएं, इसके लिए हम कुछ भी करने के लिए तैयार होते है. कई बार ऐसे में ही ठगी होती है. लेकिन एक बात ध्यान में रखें अगर आपमें काबिलियत है, मेहनत करने का माद्दा है तो आप बेरोजगार नहीं रह सकते.

इसलिए हमारी आपको सलाह है कि, आप किसी भी नौकरी देने वाले काॅल के संदर्भ में सतर्क रहें. आर्थिक व्यवहार करने से पहले फूंक-फूंक कर कदम रखें. ऐसा करने पर आपकी बेरोजगारी भी दूर होंगी और आपके साथ कोई ठगी भी नहीं कर सकता. 
Post A Comment
  • Blogger Comment using Blogger
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


Cryptocurrency News

[Cryptocurrency][grids]

Current Affairs

[Current Affairs][bleft]

Climate change

[Climate Change][twocolumns]

Lifestyle

[Lifestyle][twocolumns]