technology

[Technology][bleft]

Health

[Healthcare][bleft]

Business

[Business][bleft]

Network Marketing

[Network Marketing][bleft]

Hibare's MORE POWER में इस्तेमाल किये गए घटक और उनके स्वास्थ्य संबंधी लाभ

Hibare's MORE POWER: एक हर्बल चमत्कारी एंटी-ऑक्सीडेंट 


Hibare's MORE POWER के कंटेंट्स और उससे होने वाले स्वास्थ्य संबंधी फायदों के बारे में अधिक जानने के लिए इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ें...! 


प्रोडक्ट कंसल्टेशन के लिए संपर्क करें:


8766522834, 8830263380

Ginseng



MORE POWER में इस्तेमाल किये गए कंटेंट और उनके स्वास्थ्य संबंधी लाभ





Ginseng में बहोत बड़ी मात्रा में एंटीऑक्सीडेंट तत्व पाए जाते हैं इसलिए इसके स्वास्थ्य सम्बंधित लाभ भी बड़ी मात्रा में मिलते हैं. जैसे-


ब्रेन फंक्शन्स को इम्प्रूव करता हैं जिसका लाभ आपकी मेमोरी को बढ़ाने में होता हैं. 


फ्री रेडिकल्स की वजह से होने वाले ब्रेन डैमेज को बचाता हैं.


सेक्स सम्बन्धी समस्याओं को दूर करता हैं. ऑक्सीडेटिव स्ट्रेस को कम कर रक्त वाहिकाओ में परिसंचरण बेहतर बनाता हैं. जिसका लाभ आपके लिंग की रक्त वाहिकाओं में ब्लड सर्कुलेशन बढ़कर उसके फंक्शन्स को सामान्य करता हैं.


इसमें नाइट्रिक ऑक्साइड होता हैं जो लिंग की मांसपेशियों को मजबूत बनाता हैं. 


एक अभ्यास में पाया गया हैं कि, कोरियाई रेड जिनसेंग किसी भी अन्य सेक्स टॉनिक की तुलना में अधिक 60% तक सेक्स का आनंद बढ़ाता हैं. 


एक अभ्यास के अनुसार जिनसेंग कीमोथेरेपी लेने वाले कैंसर पेशेंट्स की इम्यून सिस्टम बढ़ाने में अहम् रोल अदा करता हैं. 


Ginsenosoid पेशियों की साइकिल को नियमति करने में लाभदायी हैं जिसकी वजह से अनियमित बढ़नेवाली पेशियों (जैसे कैंसर) की रोकथाम में काफी प्रभावशाली सिद्ध हुआ हैं. एक अभ्यास के अनुसार जिनसेंग का सेवन करनेवाले लोगों में कैंसर होने की रिस्क 16% कम पायी जाती हैं. 


जिनसेंग छोटी बड़ी सर्जरी के बाद होने वाली बीमारियों को दूर रखने के लिए किसी अन्य दवाइयों से 35% अधिक प्रभावी पाया गया हैं.



डायबिटिक पेशेंट के शरीर में जिनसेंग शुगर लेवल मेन्टेन करने का काम भी करता हैं. अमेरिकन और एशियाई जिनसेंग ब्लड इंसुलिन की मात्रा को बढ़ाता हैं. डायबिटिक पेशेंट्स के लिए काफी लाभदायी माना जाता हैं.


जिनसेंग से काफी फायदे मिलते हैं मगर इसकी वजह से बिलकुल साइड इफेक्ट्स नहीं होते.


सन्दर्भ-






शाही मोम (Royal Bee Jelly)


MORE POWER में इस्तेमाल किये गए कंटेंट और उनके स्वास्थ्य संबंधी लाभ




मधुमक्खी से प्राप्त यह मोम प्रोटीन, फैटी एसिड्स, विटामिन बी और मिनरल्स का अनोखा कॉम्बिनेशन होता हैं. यह निम्नलिखित बीमारियों पर काफी प्रभावशाली होता हैं-


शाही मोम में एंटीऑक्सीडेंट और सूजनरोधी तत्वों का भरपूर सोर्स होता हैं. 


यह शरीर से कोलेस्टरोल की मात्रा को संतुलित ह्रदय सम्बन्धी बीमारियों से छुटकारा प्रदान करता हैं.


जख्मों को भरने तथा स्किन की मरम्मत करने काफी मददगार. इसके एंटीबैक्टीरियल इफेक्ट्स की वजह से यह जख्मों को इन्फेक्शन से बचता हैं. 


ब्लड प्रेशर को संतुलित रखने में सहायक. 



आसूंओं का स्राव बढ़ता हैं तथा सूखी आँखों की परेशानी से छुटकारा देता हैं. 


इम्यून सिस्टम को स्ट्रांग बनाये रखने में मददगार. 


कैंसर ट्रीटमेंट और कीमोथेरेपी के नेगेटिव प्रभावों को कम करने में सहायक. 



सन्दर्भ 




Akarkara (Anacyclus Pyrethrum)


MORE POWER में इस्तेमाल किये गए कंटेंट और उनके स्वास्थ्य संबंधी लाभ




अकारकारा औषधीय गुणों से भरपूर वनस्पति हैं जिसे आयुर्वेद में काफी महत्वपूर्ण माना जाता हैं.


अकरकरा में पुरुष प्रजनन क्षमता को मजबूत करने की क्षमता है. इसके सेवन से पुरुषों में टेस्टोस्टेरोन के हार्मोनल बैलेंस करने का सुधार करने में मदद करता है. जिसकी वजह से पुरुषों में कामेच्छा और शुक्राणुओं की संख्या में बड़ी मात्रा में सुधार होता हैं.


नर्व फंक्शन के सुधार में अहम् इसे अहम् स्थान दिया जाता हैं.


पाचन क्षमता को बढ़ाने वाले सलीवा और अन्य Digestive Enzymes तैयार करने में मददगार 


सन्दर्भ

https://4.imimg.com/data4/ET/EE/MY-12769573/akarkara-roots-500x500.jpg

https://www.dabur.com/amp/in/en-us/about/science-of-ayurveda/herbal-medicinal-plants/akarkara-plant

https://www.1mg.com/ayurveda/akarkara-186


Behman Surkh (Salvia haematodes Linn)


यह जीवाणुरोधी, एंटीसेप्टिक, एंटीस्पास्मोडिक, एंटीवायरल, कामोद्दीपक, वायुनाशक, पाचक, नर्व टॉनिक हैं. 


यह एक उत्तेजक और टॉनिक, काफी हद तक वीर्य की दुर्बलता नष्ट करने में कारगर, एनीमिया, आदि में उपयोगी.


इसका उपयोग दमा के इलाज के लिए भी किया जाता है.


स्त्रियों में मासिक धर्म संबंधी विकार, सेक्स सम्बन्धी विकार, आदतन गर्भपात (habitual miscarriages) में भी उपयोगी है.

क्रोनिक जिगर और गुर्दे की बीमारियां, और स्तन ग्रंथियों के स्राव की जांच के लिए लिए भी उपयुक्त हैं.


अतिरिक्त पसीना भी रोक सकता है. इसका ओस्ट्रोजेनिक प्रभाव इसे उत्कृष्ट बनाता हैं. 


हाई ब्लड प्रेशर पर अत्यंत लाभकारक 


सन्दर्भ 

https://jariboti.pk/wp-content/uploads/2020/03/Red-Sage-Behman-Surkh-rohanisho.png

http://www.hashmidawakhana.co.in/salvia-haematodes-linn.html

https://jariboti.pk/shop/herbs/red-sage-behman-surkh/



Behman Safed (Centaureabehen Linn)


शुक्राणुओं की कमी, शीघ्रपतन, वीकनेस जैसी बीमारियों पर लाभकारी. 


पेशाब में जलन होना तथा पेशाब होने में कठिनाई जैसे मूत्र विकारों में अत्यंत लाभकारी. 


मधुमेह में अत्यंत लाभकारी. 


Skin complexion में सुधार करता है.


बहरेपन में लाभकारी होता हैं.


इसमें प्रोटीन्स एवं एमिनो एसिड्स की प्रचुर मात्रा होने की वजह से मांसपेशियों को मजबूत बनाता हैं. 


इसमें anti-inflammatory गुण होने की वजह से जोड़ों में दर्द एवं जलन होने की शिकायतों को चुटकी में दूर कर देता हैं. 


यह एक नेचुरल कैंसररोधी हैं. फ्री रेडिकल्स की वजह से डैमेज होने वाली पेशियों को हटाकर तंदुरुस्त पेशियों का निर्माण करता हैं. कैंसर की पेशियों की ग्रोथ को कम करता हैं और उन्हें डैमेज करता हैं.  कीमोथेरेपी, रेडिएशन थेरेपी के दुष्परिणामों को कम करने में सहायक. 


ब्रैस्ट कैंसर, आँतों का कैंसर, ओवरी कैंसर और प्रोस्टेट कैंसर की रोकथाम में यह काफी मददगार सिद्ध हुआ हैं. 


Beejband (Sida cordifolia Linn)


नर्व और मसल्स को मजबूत बनाता हैं. 


यह मिर्गी, गठिया, पीठ के निचले हिस्से में दर्द, साइटिका और रूमेटोइड गठिया में काफी मददगार हैं.


यह पैरालिसिस (लकवा) जैसी बीमारियों पर भी काफी प्रभावशाली हैं. 


पुरुषों में प्रजनन क्षमता एवं शुक्राणुओं की संख्या बढ़ाने में मददगार. 


यूरिनरी सिस्टम को मजबूत बनाता हैं. 


रक्त शुद्धिकरण एवं ब्लड सर्कुलेशन को बढ़ाता हैं. 


आँखों की एवं शरीर की अंदरूनी सूजन पर लाभदायी.


सन्दर्भ:


https://m.mediaamazon.com/images/I/71qgLcE2EkL._SX450_.jpghttps://alwaysayurveda.com/store/products/safed-behman-powder/

https://www.rxlist.com/sida_cordifolia/supplements.htm

https://www.planetayurveda.com/library/bala-sida-cordifolia/

https://www.easyayurveda.com/2012/10/03/country-mallow-sida-cordifolia-ayurveda-details-healthbenefits/



चिलगोजा (Pinus geradiana)


चिलगोजा प्रोटीन, जिंक मैग्नीशियम से भरपूर वनस्पति होने से इसके बहोत सारे शारीरिक लाभ हैं.  90% फैटी एसिड्स होते हैं. 


चिलगोजा में भरपूर एंटीऑक्सीडेंट क्वालिटी होने की वजह से यह आपके शरीर को तंदुरुस्त रखने में भरपूर मदद करता हैं. खासकर यौनशक्ति बढ़ाने के लिए यह काफी कारगर माना जाता हैं. 


सन्दर्भ:


https://assets.lybrate.com/q_auto:eco,f_auto,w_850/imgs/product/health-wiki/bpages/Benefits-of-Chilgoza.jpg

https://www.lybrate.com/topic/chilgoza-benefits-,-side-effects,-how-to-eat

https://www.myupchar.com/en/tips/chilgoza-ke-fayde-nuksan-aur-khane-ka-tarika-in-hindi

https://www.dovepress.com/the-effect-of-chilgoza-pine-nut-pinus-gerardiana-wall-on-blood-glucose-peerreviewed-fulltext-article-DMSO


Dalchini (Cinnamom zeylanicum)


यह घरेलु इस्तेमाल किये जानेवाले मसालों में से एक हैं. 


यह एक बेहतर एंटीऑक्सीडेंट के रूप में इस्तेमाल किया जाता हैं. 


मानव शरीर को इन्फेक्शन से बचाती हैं तथा डैमेज तिसुएस को तंदुरुस्त रखने का काम करती हैं. 


ह्रदय रोगों की रिस्क कम करती हैं. ह्रदय रोगों को अकाली मृत्यु का सबसे बड़ा कारण माना जाता हैं. 


कोलेस्ट्रॉल की लेवल को बनाये रखती हैं. घातक LDL कोलेस्ट्रॉल और ट्रिग्लीसरैडिस को हटाता हैं तथा जरुरी कोलेस्ट्रॉल को शरीर में मेन्टेन करती हैं.


टाइप-2 मधुमेह और मेटाबोलिक सिंड्रोम पेशेंट्स के लिए यह अत्यंत लाभदायी हैं. इंसुलिन पैदा करनेवाले रेजिस्टेंस को दूर हटाता हैं. 


यह ब्रेन से रिलेटेड बीमारियां खासकर अल्झाइमर और पार्किंसंस जैसी बीमारियों पर अत्यंत लाभदायी माना जाता हैं.


कैंसर की अनियमित पेशियों की ग्रोथ को कण्ट्रोल में रखता हैं. 


बैक्टीरियल और फंगल इन्फेक्शन्स में भी अत्यंत लाभकारी हैं.


सन्दर्भ:

https://cdn.shopify.com/s/files/1/0093/5215/1118/articles/organic-cinnamon_1200x.png?v=1622824375

https://www.ncbi.nlm.nih.gov/pmc/articles/PMC3854496/

https://www.healthline.com/nutrition/10-proven-benefits-of-cinnamon

https://www.rxlist.com/cinnamon_bark/supplements.htm



Elaichi Khurd (Elettaria cardamomum)


श्वसन संबंधी विकार, गले में खराश, जलन और त्वचा की समस्याओं में लाभकारक.


खाँसी, गले में खराश, रक्तस्राव विकार, अत्यधिक पेशाब, हृदय रोग, अस्थमा, मूत्र प्रतिधारण बीमारियों में प्रभावशाली. 


यह बुद्धिमत्ता विकास एवं लर्निंग स्किल्स में बढ़ोतरी लाता हैं. acetylcholinesterase एक्टिविटी को कम करने की करती हैं जिसकी वजह से,लर्निंग स्किल्स और बौद्धिक विकास तेजी से होता हैं. 


सन्दर्भ:

https://i2.wp.com/www.easyayurveda.com/wpcontent/uploads/2014/12/Elettariacardamomum.jpg?resize=448%2C298&ssl=1

https://www.planetayurveda.com/library/ella-cardamom-elettaria-cardamomum/

https://www.ayurtimes.com/elaichi-elachi-cardamom-elettaria-cardamomum/

https://www.easyayurveda.com/2014/12/26/cardamom-uses-research-home-remedies-side-effects/

https://www.healthline.com/nutrition/cardamom-benefits


Post A Comment
  • Blogger Comment using Blogger
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


Cryptocurrency News

[Cryptocurrency][grids]

Current Affairs

[Current Affairs][bleft]

Climate change

[Climate Change][twocolumns]

Lifestyle

[Lifestyle][twocolumns]