technology

[Technology][bleft]

Health

[Healthcare][bleft]

Business

[Business][bleft]

Network Marketing

[Network Marketing][bleft]

How to get Rid from Lizards : Home Remedies (Hindi)

How to get Rid from Lizards : Home Remedies

घर में रहनेवाली छिपकली (Geckos, scientific name Hemidactylus Frenatus) एक शांत एवं शर्मीला जीव हैं. यह ना ही मनुष्यों को काटती हैं ना ही यह आक्रामक होती हैं. हानि रहित होने के बावजूद अपने डरपोक होने की वजह से आप उसके आसपास जाने की कोशिश करते हो तो खुद को  बचाने के चक्कर में वह प्रतिरोध कर सकती हैं.

छिपकली के बारे में कई गलत धारणाएं हैं कि अगर एक घर की छिपकली आपको काट लेगी तो आप मर जाएंगे या अगर यह भोजन में गिर जाता है और व्यक्ति उस भोजन को खा लेता है तो वह मर जाएगा; मगर यह पूरी तरह बकवास है. पूरी दुनिया में केवल एक छिपकली है जो जहरीली हैं, वह हैं गिला मॉन्स्टर (Gila monster) है.



जैसा कि हमें पता हैं कि घर की छिपकली दरारें या छेद या अंधेरी जगह में रहती हैं जहां हम इन जगहों को कभी साफ नहीं करते हैं, बैक्टीरिया और विषाणुओं के रहने की जगह होती हैं. अब छिपकली ऐसे जगह अगर रहती हैं तो उस पर इन जीवाणु या विषाणुओं से युक्त होना स्वाभाविक होता हैं. अगर बैक्टीरिया या विषाणुओं से लिप्त छिपकली आपके खाने में गिर जाएगी तो आप मर नहीं जाएंगे, लेकिन हां आपको संक्रमण हो सकता है जो गंभीर समस्या का कारण बन सकता है.

LUMONY Mosquito Killer for Home Kids Room LED Light Night Lamp Electric Insect Killer (Fly Swatter)

छिपकली का अपने खाने एवं पीने की चीजों में आना कोई भी पसंद नहीं करेगा. इसलिए इसे आपके किचन या डाइनिंग रूम से दूर रखने में भलाई हैं. 

कुछ लोग कई गलत धारणाओं वजह से छिपकली को मार देते हैं. दोस्तों ऐसे बिलकुल ना करे...!


आपके घर में रहनेवाली छिपकली आपके वरदान हैं, भलेही उसके रंग-रूप को आप पसंद नहीं करते हो. मगर आपके घर में आनेवाले हजारों कीड़े, मक्खियों, मकड़ियों, तिलचट्टे आदि को एक साल के भीतर खा लेती हैं. मतलब एक छिपकली सेंकडो परजीवी कीटों से और उनकी वजह से होने वाली बीमारियों से आपकी सुरक्षा कर सकती हैं. 


LUMONY Mosquito Killer for Home Kids Room LED Light Night Lamp Electric Insect Killer (Fly Swatter)

मगर फिर भी 20 प्रतिशत से ज्यादा लोग किसी गलत धारणा, कही सूनी बातें या छिपकली से लगनेवाले मानसिक डर जिसे Herpetophobia भी कहते हैं, की वजह से इन निष्पाप जीवों की बड़ी बेरहमी से जान ले लेते हैं. ऐसा बिलकुल ना करें. 


Watch this video: Fear of Lizards (Herpetophobia)





अगर आप ऊपर दर्शाये गए कारणों की वजह से छिपकली को मारना चाहते हो तो जरा रुकिए, और नीचे दिए गए उपायों पर अमल करें. जिससे आपकी इस जीव से जान छूट जायेगी और उसकी भी आप से जान  छूट जायेगी. नीचे बताये गए सभी उपाय घरेलू हैं जिससे छिपकलियाँ आपके घर से भाग जायेगी.

आपके घर से छिपकलियों को भगाने के आसान उपाय

Easy ways to drive the lizard away from your home



1) प्याज (Onion)






जिस जगह छिपकलियों का सबसे ज्यादा आना-जाना रहता हैं, वहां प्याज काटकर रख दे. प्याज की तीव्र गंध से छिपकली वहां नहीं आएगी. 



2. लाल पाउडर (Red Chilli Powder)

How to get Rid from Lizards : Home Remedies
घर के कोनों में लाल मिर्च पाउडर स्प्रे करने से भी छिपकलियाँ आपके घर से भाग जायेगी.


3. काली मिर्च पाउडर 


काली मिर्च पाउडर का स्प्रे घर की दीवारों पर करने से छिपकलियाँ भाग खड़ी होगी. 



4. लहसून (Garlic)


लहसून की गंध सहने की क्षमता छिपकलियों में नहीं होती हैं. जहाँ छिपकलियां आती जाती हैं, वहां लहसून रख दे. 



5. कॉफ़ी बीन्स पाउडर (Coffee Beans Powder)


कॉफ़ी पाउडर तम्बाकू पाउडर में मिक्स कर छिपकलियों के आने जाने के ठिकानों पर रख दे. छिपकलियाँ भाग जायेगी. 



6. अण्डों के छिलके (Egg Shells)


अण्डों के छिलके रखने से भी छिपकलियां घर से भाग जाएगी. लेकिन ये अण्डों के छिलके 4 - 5 के अंतराल से बदलते रहने चाहिए.  



7. बर्फ का ठंडा पानी (Ice Cold Water)



बर्फ का ठण्डा पानी छिपकलियों पर स्प्रे करें. ऐसा एक हफ्ते में कई बार करने से छिपकलियां आपके घर से दूर भाग जायेगी. 


मित्रों आशा करता हूँ, इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आप छिपकलियों का जान से नहीं मारेंगे. क्यूंकि हमें ऐसे किसी भी जीव की हत्या करने का अधिकार नहीं हैं क्योंकि हमें ऐसे किसी भी जीव को मारने का अधिकार नहीं है, जो जीवन से भरा है. इसी सन्देश के साथ विदा लेते हैं. 











home lizards, How to get Rid from Lizards, are lizards poisonous, how to get rid from lizards, how to get rid of lizards, how to get rid of lizards at home, how to get rid of lizards in the house, geckos, Herpetophobia, home remedies



Post A Comment
  • Blogger Comment using Blogger
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


Cryptocurrency News

[Cryptocurrency][grids]

Current Affairs

[Current Affairs][bleft]

Climate change

[Climate Change][twocolumns]

Lifestyle

[Lifestyle][twocolumns]