technology

[Technology][bleft]

Health

[Healthcare][bleft]

Business

[Business][bleft]

Network Marketing

[Network Marketing][bleft]

iMarketLive: Best Career Opportunity in Forex Trading for Beginners (Hindi)

How to Build Your Career in Forex Trading with iMarketLive?



डिस्क्लेमर: रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया द्वारा जारी किये गए नियमों के अनुसार भारतीय नागरिकों को इंटरनेशनल Forex Trading प्लेटफार्म पर ट्रेडिंग करना अवैध हैं. इस आर्टिकल का उद्देश्य केवल जानकारी देना हैं. 



iMarketLive: Best Career Opportunity in Forex Trading for Beginners (Hindi)



तेज गति से बदलने वाली टेक्नोलॉजी और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के बढ़ते प्रभाव से आज अस्तित्व में होने वाले जॉब में से 65% जॉब ख़त्म हो सकते हैं; और 65% नए जॉब्स का निर्माण आने वाली नयी टेक्नोलॉजी पर आधारित होगा, इसीलिए नयी टेक्नोलॉजी का ज्यादा से ज्यादा स्वीकार करने वाले लोग ही नौकरियां करने के लिए पात्र रहेंगे. आने वाले 10 वर्षों में अर्थव्यवस्था से नौकरियों का निर्माण करने की क्षमता भी कम हो सकती हैं, जिसकी वजह से एन्त्रेप्रेंयूर्शिप (Enterpreneurship) और सेल्फ एम्प्लॉयमेंट ही सबसे बड़ा पर्याय सिद्ध हो सकता हैं.


-अविनाश धर्माधिकारी,  लेखक, विचारक और Ex. IAS (सोर्स- दशक वेध)



क्या आप तैयार हैं हर रोज बदलती दुनिया का चैलेंज एक्सेप्ट करने के लिए? यदि आप आने वाले समय में पिछड़ना नहीं चाहते तो तैयार हो जाइये और आत्मनिर्भर बनें! यदि आप टेक्नोलॉजी की तीव्र गति से चल सकते हैं तो जोर किसी अच्छे जॉब के बारे में विचार करें. पर यदि आप ऐसा नहीं कर सकते हैं तो भी निराश होने की जरुरत नहीं हैं.


टेक्नोलॉजी और बढ़ते ग्लोबलाइजेशन के इस दौर में अनगिनत बिज़नेस ओपोर्चुनिटी हमारे लिए इंतजार कर रही हैं. पर जानकारी और स्किल के अभाव के कारण ऐसी कई ऑनलाइन ओपोर्चुनिटी का लाभ हम हमारे व्यक्तिगत जीवन में प्राप्त नहीं कर सकते.


यदि आप स्टूडेंट, बेरोजगार, या पार्ट-टाइम बिज़नेस की खोज में हैं और कुछ नया सीखने तथा नया कर गुजरने की चाहत रखते हैं तो इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें.


कम से कम लागत में आप अपना खुद का बिज़नेस शुरू कर सकते हैं, वह भी आपका अपना करंट प्रोफेशन या जॉब संभालकर.


इस बिज़नेस की सबसे बड़ी विशेषता यह हैं कि, जैसे-जैसे आप इसे सीखते जाएंगे, अनुभव प्राप्त करते जाएंगे वैसे-वैसे कमाई बढ़ा सकते हैं.


अपना समय देकर और ज्ञान अर्जित कर आप फोरेक्स ट्रेडिंग से अनगिनत कमाई के हाईवे पर अपने सपनों की गाडी दौड़ा सकते हैं.


iMarketLive: Best Career Opportunity in Forex Trading for Beginners (Hindi)


iMarketLive के माध्यम से केवल फोरेक्स ट्रेडिंग से ही नहीं बल्कि अन्य भी कई प्रकार के अर्निंग प्राप्त करने का सुनहरा मौका आपके लिए इस आर्टिकल के माध्यम से हम सादर करने जा रहे हैं.


इस बिज़नेस को समझने के लिए हमें सबसे पहले निम्नलिखित मुद्दों पर चर्चा करनी हैं-


फोरेक्स ट्रेडिंग क्या हैं? (What is Forex Trading?)


फोरेक्स ट्रेडिंग की जानकारी या प्रशिक्षण नहीं होने के बावजूद या आप इस बिज़नेस में नए होने पर भी सफल कैसे बन सकते हैं? (How to get success in forex trading even if you don't have knowledge or if you have beginners)


क्या फोरेक्स ट्रेडिंग सीखने के लिए अंग्रेजी भाषा अवगत होना जरुरी हैं? (Do you need to know English language to learn Forex trading?)


फोरेक्स ट्रेडिंग तकनीक को सीखने के लिए विश्व का बेहतरीन प्लेटफार्म कौनसा हैं? (Which is the best forex trading platforms to learn forex trading strategies)


क्या हैं iMarketLive (IM Mastery Academy)? (What is iMarketLive or IM Mastery Academy?)


iMarketLive (IM Mastery Academy) के माध्यम से आप इसे बेहतर और प्रशिक्षित तरीके से फोरेक्स ट्रेडिंग कर अपना अर्निंग कैसे बढ़ा सकते हैं? (How to become a professional forex market trader and how to multiply your earning probabilities?)


iMarketLive के माध्यम से आप को अनगिनत कमाई का जरिया कैसे प्राप्त हो सकते हैं? (How to earn huge money through iMarketLive?)


ऐसे सभी सवालों के जवाब इस आर्टिकल के माध्यम से खोजने की कोशिश करेंगे, ताकि आप इस बिज़नेस अवसर को आसानी से समझ पाएंगे. 


फोरेक्स ट्रेडिंग क्या हैं?


iMarketLive: Best Career Opportunity in Forex Trading for Beginners (Hindi)


फॉरेन एक्सचेंज ट्रेडिंग (Forex Trading) बिलकुल शेयर या कमोडिटी ट्रेडिंग की तरह ही होता हैं. जैसे शेयर ट्रेडिंग में हम NSE, BSE एक्सचेंज के माध्यम खरीद-फरोख्त करते हैं वैसे ही Forex Trading Exchange के माध्यम से फॉरेन करेंसी (विदेशी मुद्रा) या क्रिप्टोकरेंसी (वर्चुअल करेंसी) की लेन-देन कर सकते हैं. जैसे कि, INR/USD या USD/JPY जैसी अन्य कई पेयर्स में आप करेंसी खरीद या बेच सकते हैं.


फॉरेन करेंसी (विदेशी मुद्रा) की दरों में विभिन्न कारणों से हर समय बदलाव होता रहता हैं. और फॉरेन एक्सचेंज ट्रेडर्स  इन बदलावों से प्रॉफिट के स्वरुप में लाभ कमाने के लिए ट्रेडिंग करते हैं. जैसे, किसी विदेशी मुद्रा (फॉरेन करेंसी) कम कीमत पर खरीदकर उसे ज्यादा कीमत में बेचकर प्रॉफिट प्राप्त किया जा सकता हैं. 


फॉरेन एक्सचेंज मार्किट विश्व में सबसे बड़ा, तथा सबसे ज्याद लिक्विडिटी वाला व्यापार हैं. इस मार्किट के माध्यम से फॉरेन करेंसी की लेन-देन दिन में 24 घंटे चालू रहती हैं और सामान्यतः इसे चार अलग-अलग सत्रों (टाइम सेशंस) में विभाजित किया जाता है: जिसमें सिडनी टाइम सेशन, टोक्यो टाइम सेशन, लंदन टाइम सेशन और न्यूयॉर्क टाइम सेशन शामिल हैं. 


फोरेक्स  ट्रेडिंग के माध्यम से कई लोग आना करियर बना चुके हैं और आज हजारो डॉलर से मिलियन डॉलर तक कमा रहे हैं.


5% लोग जो फोरेक्स ट्रेडिंग से प्रॉफिट कमाते हैं, वह इस काम को अलग ढंग और अलग सोच के साथ करते हैं. ट्रेडिंग भी एक पूर्णकालिक बिज़नेस हैं, जिसे प्रोफेशनल ढंग से यदि किया जाए तो आपके लिए करियर ओपोर्चुनिटी जरूर बन सकता हैं.


इस केटेगरी के लोगों को "इंस्टीटूशनल ट्रेडर" कहा जाता हैं. यहीं लोग मार्किट मेकर्स होते हैं, और फोरेक्स मार्किट से केवल प्रॉफिट बनाते हैं. 


फोरेक्स ट्रेडिंग को प्रोफेशनल तरीके से करने के लिए हाई क्वालिटी ट्रेनिंग और सपोर्ट की जरुरत होती हैं.  यदि आप सबकुछ सीखने  चाह रखते हैं तो समझिये कि, आप एकदम सही राह पर हैं. 


लेकिन क्या हर व्यक्ति इस ट्रेडिंग में केवल मुनाफा ही कमाता हैं?


जी नहीं! ट्रेडिंग चाहे ट्रेडिशनल हो या ऑनलाइन, जहां प्रॉफिट होता हैं वहीँ लॉसेस होने की भी उतनीही गुंजाइश होती हैं. फोरेक्स ट्रेडिंग में लॉसेस करने वालों की संख्या 95% होती हैं.


ऐसे लोगों को "रिटेल ट्रेडर" कहा जाता हैं. फोरेक्स ट्रेडिंग में लॉस में होने के कई अन्य कारण हो सकते हैं. जिसमें सबसे प्रमुख कारण आधा अधूरा ज्ञान का होना!


यह लोग Google सर्च या YouTube वीडियोस के माध्यम से फोरेक्स ट्रेडिंग का ज्ञान अर्जित करने का प्रयत्न करते हैं. सीखने तो जरूर मिलता हैं, पर एक प्रोफेशनल ट्रेडर बनने के लिए यह काफी नहीं होता हैं. 


इसी वजह से आप और हम जैसे सामान्य लोग ऐसे बिज़नेस से दूर ही रहना पसंद करते हैं. हम किसी और की सुनी सुनायी बातों में विश्वास कर लेते हैं. इसी कारण से हम विश्व के बहोत बड़े मार्किट का लाभ उठा नहीं सकते. 


क्या फोरेक्स ट्रेडिंग सीखने के लिए अंग्रेजी भाषा अवगत होना जरुरी हैं?

फोरेक्स ट्रेडिंग सीखने के लिए आपको अंग्रेजी भाषा का ज्ञान होना बिलकुल भी जरुरी नहीं हैं. iMarketLive आपको फोरेक्स ट्रेडिंग स्ट्रेटेजीज उर्दू एवं हिंदी भाषा में सीखने का अवसर प्रदान करता हैं.


फोरेक्स ट्रेडिंग तकनीक को सीखने के लिए विश्व का बेहतरीन प्लेटफार्म कौनसा हैं?

iMarketLive विश्व के कुछ गिने-चुने अकादमी में से एक हैं, जो फोरेक्स ट्रेडिंग का क्वालिटी एजुकेशन और लाइव सपोर्ट देती हैं. आज के समय में हजारो लोग iMarketLive से ट्रेनिंग और सपोर्ट लेकर सफल ट्रेडर बन चुके हैं.

क्या हैं iMarketLive (IM Mastery Academy)?


iMarketLive: Best Career Opportunity in Forex Trading for Beginners (Hindi)



iMarketLive की शुरुआत 4, जुलाई 2013 को हुयी. यह एक फाइनेंसियल ट्रेडिंग सॉफ्टवेयर कंपनी हैं, जो फोरेक्स ट्रेडिंग का प्रशिक्षण प्रदान करने वाली अकादमी हैं. iMarketLive के पास किसी भी नौसिखिये व्यक्ति को एक प्रोफेशनल ट्रेडर बनाने का ट्रेनिंग प्रदान करने के लिए 20 वर्ष से अधिक अनुभव रखने वाले कुल 140 लोगों की टीम होने की बात कंपनी द्वारा कही जाती हैं.


iMarketLive 120 से अधिक देशों में अपनी सेवाएं प्रदान कर रही हैं तथा जितनी भी सेवाएं या सॉफ्टवेयर अपने ग्राहकों को देती हैं वह सभी कंपनी द्वारा बनाये गए हैं. इस मामले में कंपनी किसी भी अन्य कंपनी (थर्ड पार्टी) की मदद नहीं लेती हैं. यह एक डेब्ट-फ्री कंपनी होने का दावा भी कंपनी द्वारा किया जाता हैं.

iMarketLive (IM Mastery Academy) कम्पनी मैनेजमेंट 


इस कंपनी के सस्थापक तथा सीईओ क्रिस्टोफर टेरी (CHRISTOPHER TERRY) हैं, जो खुद 25 वर्षों से सफल ट्रेडर रह चुके हैं. 1995 वर्ष में ट्रेडिंग में आने के पहले क्रिस्टोफर टेरी बिल्डिंग और कंस्ट्रक्शन के क्षेत्र में कार्यरत थे. जब क्रिस्टोफर टेरी ने फोरेक्स ट्रेडिंग इंडस्ट्री में कदम रखा तब उनकी कंस्ट्रक्शन कंपनी कुल 40 मिलियन डॉलर से अधिक की थी.


कंस्ट्रक्शन क्षेत्र में सफलता प्राप्त करने के बावजूद भी क्रिस्टोफर टेरी ने फोरेक्स और कमोडिटी ट्रेडिंग को अपने करियर के रूप में चुन लिया यह बात जरूर प्रेरणादायी हो सकती हैं. केवल इतना ही नहीं वर्ष 2001 से मिस्टर क्रिस्टोफर एक फोरेक्स ट्रेडिंग ट्रेनर के साथ प्रमुख वक्ता के रूप में कई कॉन्फरेन्सेस, moneyshow.com, ट्रेडर्स एक्सपो, ट्रेड स्टेशन वर्ल्ड, ट्रेडर्स लाइब्रेरी एनुअल फोरम, इंटरनेशनल ऑनलाइन ट्रेडर्स एक्सपो में शामिल हुए.


आम लोगों को फाइनेंसियल इंडिपेंडेंस के साथ सफलता प्राप्त करने के लिए जरुरी ज्ञान को बांटने के लिए वह पूरे विश्व में घूमे. धीरे-धीरे उनकी लोकप्रियता बढ़ती चली गयी. 


क्रिस्टोफर टेरी के अलावा कंपनी मैनेजमेंट में और 4 लोग हैं. इवान तापिया (वाईस प्रेजिडेंट - सेल्स), अलेक्स मोर्टोंन (एग्जीक्यूटिव वाईस प्रेजिडेंट), आएसआएस डे ला टोर्री (चीफ फाइनेंसियल अफसर), जेसन ब्राउन (वाईस प्रेजिडेंट - फील्ड ऑपरेशन).


iMarketLive अपने इन्हीं अनुभवों के आधार पर बनाये गए सॉफ्टवेयर और ट्रेनिंग अकादमी के माध्यम से आपको सही मायने में आत्मनिर्भर बनाने में मददगार सिद्ध होती हैं.

iMarketLive (IM Mastery Academy) ट्रेनिंग प्रोडक्ट्स


IM Mastery Academy: फोरेक्स तथा क्रिप्टो करेंसी एजुकेशन प्रोग्राम. 



iMarketLive: Best Career Opportunity in Forex Trading for Beginners (Hindi)



100 से अधिक ट्रेनिंग वीडियोस जिसमें आपको फोरेक्स ट्रेडिंग की हिस्ट्री, टर्मिनोलॉजी एवं फंडामेंटल्स सिखाये जाते हैं.


यह ट्रेनिंग मटेरियल सभी प्रमुख भाषाओँ में उपलब्ध हैं तथा इसमें धीरे-धीरे अन्य कई भाषाएँ शामिल की जा रही हैं. 


इस ट्रेनिंग मटेरियल में बिगिनर्स, इंटरमीडिएट्स और एडवांस लेवल मॉडल्स उपलब्ध हैं. जिसकी वजह से हर कोई आसानी से फोरेक्स ट्रेडिंग सीख पाता हैं.

IML टीवी 


बेसिक से लेकर एडवांस ट्रेनिंग लाइव सपोर्ट दिया जाता हैं. जिसमें क्रिप्टो करेंसी से लेकर कई सारे ट्रेडिंग प्रोडक्ट्स का एजुकेशन आपको मिलता हैं.


महीने में करीब 1000 घंटों का एनालिसिस आपको मिलता हैं.


IML टीवी में एक बेहतरीन सपोर्ट सिस्टम हैं. यहां आप को लाइव ट्रेडिंग के साथ काफी कुछ सीखने को मिलेगा. यह एक ऐसा प्रशिक्षण हैं जो आपके मुनाफे को कई गुना तक बढ़ाने में मददगार सिद्ध होगा.


IML टीवी में आपको ऊपर दिए गए चार टाइम सेशंस  के अनुसार Tradehouse Investment Group के बेहद प्रशिक्षित और जानकार लोगों के मार्गदर्शन का लाभ मिलता हैं. यहीं इसकी विशेषता हैं. Tradehouse Investment Group एक एजुकेशनल प्लेटफार्म हैं जो iMarketLive के पहले से चल रहा हैं. यह ग्रुप आपको सही मायने में फोरेक्स ट्रेडिंग इन्वेस्टमेंट के बारे में प्रशिक्षण देगा. 


वैसे देखा जाए तो किसी भी ट्रेडिंग में प्रॉफिट कमाने का मतलब लॉस को घटाना! इसे ही टेक्निकल भाषा में "Risk & Reward Strategy" कहा जाता हैं. यह तकनीक सीखना ही तय करता हैं की आप सफल ट्रेडर बन सकते हो या नहीं. 


कम से कम स्टॉप लॉस में ज्यादा से ज्यादा प्रॉफिट. फ्री में मिलने वाले ट्रेनिंग में यह रेश्यो 1:1 होता हैं. मतलब 1 रूपया प्रॉफिट लेना हैं तो 1 रूपया लॉस लेना. लेकिन IML अकादमी में यही रेश्यो 1:7 या कभी कभी 1:20 भी होने की तकनीक आपको सिखाई जाती हैं. इसी तकनीक के कारण आपका प्रॉफिट रेश्यो बढ़ जाता हैं और आप एक सफल ट्रेडर बन सकते हैं.


इसके साथ ही आपको टेलीग्राम चैनल के माध्यम से ट्रेडिंग आइडियाज और एनालिसिस भी दिए जाते हैं. सप्ताह में 20-25 ज़ूम कॉल्स तथा प्राइवेट ग्रुप के माध्यम "Questions & Answers (Q&A)" भी दिए जाते हैं.


यदि आपको कोई दिक्कत आती हैं या कोई बात समझ में नहीं आती हैं तो आप किसी एक्सपर्ट से आप पर्सनल मेंटरशिप भी ले सकते हो.


ट्रेडिंग स्ट्रेटेजीज जो आपको सफल ट्रेडर बनने के लिए सक्षम बनाती हैं 


हार्मोनिक (Harmonic)

फोरेक्स मार्किट में हार्मोनिक पैटर्न की मिलनेवाली विशेष शिक्षा आपको बाजार में डाउन ट्रेंड की पहचान करने में मदद करती है, जिससे आपको एक शक्तिशाली एनालिसिस प्राप्त होता हैं.


स्वाइपट्रेड्स (Swipetrades)

इस स्ट्रेटेजी के तहत आपको फोरेक्स ट्रेडिंग की रियल मार्किट एनालिसिस और एजुकेशन प्रदान आपके मोबाइल फ़ोन पर प्रदान किया जाता हैं. 


स्वाइपकॉइन (Swipecoin)

इस स्ट्रेटेजी के तहत आपको फोरेक्स ट्रेडिंग की रियल मार्किट एनालिसिस और आसान तरीके से 11 वर्षों से ज्यादा अनुभव प्राप्त विश्लेषकों द्वारा आपके मोबाइल फ़ोन पर सीधे एजुकेशन प्रदान किया जाता हैं. 



वायब्रेटा (vibrata)




मित्रों यहां तक हमने समझा कि, iMarketLive आपके लिए किस तरह से मददगार सिद्ध हो सकता हैं.


इस अकादमी की कॉपी की हुयी कई कंपनियां मार्किट में चल रही हैं. उससे आपको बचना होगा. क्यूंकि एक बात जरूर ध्यान में रखिये, कि iMarketLive फोरेक्स ट्रेडिंग की मंझि हुयी कंपनी हैं.  इसी तरह की दिखने वाली नयी कंपनियों के पास ना ही सपोर्ट करने की क्षमता हैं और न ही अनुभव. 


यदि आप सचमुच एक सफल ट्रेडर बनाना चाहते हैं तो iMarketLive Academy से बढ़कर ट्रेडिंग टूल और सपोर्ट आपको कहीं भी नहीं मिल सकता.



यदि आप फोरेक्स ट्रेडिंग में अपना करियर बनाना चाहते हैं या ढेर सारा प्रॉफिट कमाना चाहते हैं, तो इस अवसर को जाने मत दीजिये. 


यदि आप iMarketLive Academy या ऑनलाइन ट्रेडिंग के बारे में अधिक जानना चाहते हैं तो मुझे नीचे दिए गए नंबर पर जरूर संपर्क करें. 


8830263380 (केवल व्हाट्सएप)


आप आत्मनिर्भर बनोगे तो ही देश आत्मनिर्भर बनेगा. 


Tags: complete guide to forex trading pdf, what is forex trading, forex trading for beginners pdf, forex trading for beginners, best forex trading platform for beginners, forex trading platforms, forex trading strategies, learn forex trading, how does forex trading work, forex trading tutorial pdf, forex news trading strategy in urdu, forex trading app, forex trading online, forex trading tutorial, how to start forex trading, forex trading in india, forex trading tips, forex trading course, forex trading signals, 
forex trading meaning, is forex trading profitable,




Disclaimer: Trading foreign currencies can be a challenging and potentially profitable opportunity for investors. However, before deciding to participate in the Forex market, you should carefully consider your investment objectives, level of experience, and risk appetite. Most importantly, do not invest money you cannot afford to lose.

The purpose of this article is to provide information only. So before joining, take complete information. If there is any kind of financial loss occurs through this article, then it will be your own responsibility. This website is not liable for any financial losses.
Post A Comment
  • Blogger Comment using Blogger
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

1 comment :

  1. Thank you for providing such information about Forex Market And This information really help me in my investment.

    ReplyDelete


Cryptocurrency News

[Cryptocurrency][grids]

Current Affairs

[Current Affairs][bleft]

Climate change

[Climate Change][twocolumns]

Lifestyle

[Lifestyle][twocolumns]