iMarketLive: Best Career Opportunity in Forex Trading for Beginners (Hindi)
How to Build Your Career in Forex Trading with iMarketLive?
डिस्क्लेमर: रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया द्वारा जारी किये गए नियमों के अनुसार भारतीय नागरिकों को इंटरनेशनल Forex Trading प्लेटफार्म पर ट्रेडिंग करना अवैध हैं. इस आर्टिकल का उद्देश्य केवल जानकारी देना हैं.
तेज गति से बदलने वाली टेक्नोलॉजी और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के बढ़ते प्रभाव से आज अस्तित्व में होने वाले जॉब में से 65% जॉब ख़त्म हो सकते हैं; और 65% नए जॉब्स का निर्माण आने वाली नयी टेक्नोलॉजी पर आधारित होगा, इसीलिए नयी टेक्नोलॉजी का ज्यादा से ज्यादा स्वीकार करने वाले लोग ही नौकरियां करने के लिए पात्र रहेंगे. आने वाले 10 वर्षों में अर्थव्यवस्था से नौकरियों का निर्माण करने की क्षमता भी कम हो सकती हैं, जिसकी वजह से एन्त्रेप्रेंयूर्शिप (Enterpreneurship) और सेल्फ एम्प्लॉयमेंट ही सबसे बड़ा पर्याय सिद्ध हो सकता हैं.
-अविनाश धर्माधिकारी, लेखक, विचारक और Ex. IAS (सोर्स- दशक वेध)
क्या आप तैयार हैं हर रोज बदलती दुनिया का चैलेंज एक्सेप्ट करने के लिए? यदि आप आने वाले समय में पिछड़ना नहीं चाहते तो तैयार हो जाइये और आत्मनिर्भर बनें! यदि आप टेक्नोलॉजी की तीव्र गति से चल सकते हैं तो जोर किसी अच्छे जॉब के बारे में विचार करें. पर यदि आप ऐसा नहीं कर सकते हैं तो भी निराश होने की जरुरत नहीं हैं.
टेक्नोलॉजी और बढ़ते ग्लोबलाइजेशन के इस दौर में अनगिनत बिज़नेस ओपोर्चुनिटी हमारे लिए इंतजार कर रही हैं. पर जानकारी और स्किल के अभाव के कारण ऐसी कई ऑनलाइन ओपोर्चुनिटी का लाभ हम हमारे व्यक्तिगत जीवन में प्राप्त नहीं कर सकते.
यदि आप स्टूडेंट, बेरोजगार, या पार्ट-टाइम बिज़नेस की खोज में हैं और कुछ नया सीखने तथा नया कर गुजरने की चाहत रखते हैं तो इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें.
कम से कम लागत में आप अपना खुद का बिज़नेस शुरू कर सकते हैं, वह भी आपका अपना करंट प्रोफेशन या जॉब संभालकर.
इस बिज़नेस की सबसे बड़ी विशेषता यह हैं कि, जैसे-जैसे आप इसे सीखते जाएंगे, अनुभव प्राप्त करते जाएंगे वैसे-वैसे कमाई बढ़ा सकते हैं.
अपना समय देकर और ज्ञान अर्जित कर आप फोरेक्स ट्रेडिंग से अनगिनत कमाई के हाईवे पर अपने सपनों की गाडी दौड़ा सकते हैं.
iMarketLive के माध्यम से केवल फोरेक्स ट्रेडिंग से ही नहीं बल्कि अन्य भी कई प्रकार के अर्निंग प्राप्त करने का सुनहरा मौका आपके लिए इस आर्टिकल के माध्यम से हम सादर करने जा रहे हैं.
इस बिज़नेस को समझने के लिए हमें सबसे पहले निम्नलिखित मुद्दों पर चर्चा करनी हैं-
फोरेक्स ट्रेडिंग क्या हैं? (What is Forex Trading?)
फोरेक्स ट्रेडिंग की जानकारी या प्रशिक्षण नहीं होने के बावजूद या आप इस बिज़नेस में नए होने पर भी सफल कैसे बन सकते हैं? (How to get success in forex trading even if you don't have knowledge or if you have beginners)
क्या फोरेक्स ट्रेडिंग सीखने के लिए अंग्रेजी भाषा अवगत होना जरुरी हैं? (Do you need to know English language to learn Forex trading?)
फोरेक्स ट्रेडिंग तकनीक को सीखने के लिए विश्व का बेहतरीन प्लेटफार्म कौनसा हैं? (Which is the best forex trading platforms to learn forex trading strategies)
क्या हैं iMarketLive (IM Mastery Academy)? (What is iMarketLive or IM Mastery Academy?)
iMarketLive (IM Mastery Academy) के माध्यम से आप इसे बेहतर और प्रशिक्षित तरीके से फोरेक्स ट्रेडिंग कर अपना अर्निंग कैसे बढ़ा सकते हैं? (How to become a professional forex market trader and how to multiply your earning probabilities?)
iMarketLive के माध्यम से आप को अनगिनत कमाई का जरिया कैसे प्राप्त हो सकते हैं? (How to earn huge money through iMarketLive?)
ऐसे सभी सवालों के जवाब इस आर्टिकल के माध्यम से खोजने की कोशिश करेंगे, ताकि आप इस बिज़नेस अवसर को आसानी से समझ पाएंगे.
फोरेक्स ट्रेडिंग क्या हैं?
फॉरेन एक्सचेंज ट्रेडिंग (Forex Trading) बिलकुल शेयर या कमोडिटी ट्रेडिंग की तरह ही होता हैं. जैसे शेयर ट्रेडिंग में हम NSE, BSE एक्सचेंज के माध्यम खरीद-फरोख्त करते हैं वैसे ही Forex Trading Exchange के माध्यम से फॉरेन करेंसी (विदेशी मुद्रा) या क्रिप्टोकरेंसी (वर्चुअल करेंसी) की लेन-देन कर सकते हैं. जैसे कि, INR/USD या USD/JPY जैसी अन्य कई पेयर्स में आप करेंसी खरीद या बेच सकते हैं.
फॉरेन करेंसी (विदेशी मुद्रा) की दरों में विभिन्न कारणों से हर समय बदलाव होता रहता हैं. और फॉरेन एक्सचेंज ट्रेडर्स इन बदलावों से प्रॉफिट के स्वरुप में लाभ कमाने के लिए ट्रेडिंग करते हैं. जैसे, किसी विदेशी मुद्रा (फॉरेन करेंसी) कम कीमत पर खरीदकर उसे ज्यादा कीमत में बेचकर प्रॉफिट प्राप्त किया जा सकता हैं.
फॉरेन एक्सचेंज मार्किट विश्व में सबसे बड़ा, तथा सबसे ज्याद लिक्विडिटी वाला व्यापार हैं. इस मार्किट के माध्यम से फॉरेन करेंसी की लेन-देन दिन में 24 घंटे चालू रहती हैं और सामान्यतः इसे चार अलग-अलग सत्रों (टाइम सेशंस) में विभाजित किया जाता है: जिसमें सिडनी टाइम सेशन, टोक्यो टाइम सेशन, लंदन टाइम सेशन और न्यूयॉर्क टाइम सेशन शामिल हैं.
फोरेक्स ट्रेडिंग के माध्यम से कई लोग आना करियर बना चुके हैं और आज हजारो डॉलर से मिलियन डॉलर तक कमा रहे हैं.
5% लोग जो फोरेक्स ट्रेडिंग से प्रॉफिट कमाते हैं, वह इस काम को अलग ढंग और अलग सोच के साथ करते हैं. ट्रेडिंग भी एक पूर्णकालिक बिज़नेस हैं, जिसे प्रोफेशनल ढंग से यदि किया जाए तो आपके लिए करियर ओपोर्चुनिटी जरूर बन सकता हैं.
इस केटेगरी के लोगों को "इंस्टीटूशनल ट्रेडर" कहा जाता हैं. यहीं लोग मार्किट मेकर्स होते हैं, और फोरेक्स मार्किट से केवल प्रॉफिट बनाते हैं.
फोरेक्स ट्रेडिंग को प्रोफेशनल तरीके से करने के लिए हाई क्वालिटी ट्रेनिंग और सपोर्ट की जरुरत होती हैं. यदि आप सबकुछ सीखने चाह रखते हैं तो समझिये कि, आप एकदम सही राह पर हैं.
लेकिन क्या हर व्यक्ति इस ट्रेडिंग में केवल मुनाफा ही कमाता हैं?
जी नहीं! ट्रेडिंग चाहे ट्रेडिशनल हो या ऑनलाइन, जहां प्रॉफिट होता हैं वहीँ लॉसेस होने की भी उतनीही गुंजाइश होती हैं. फोरेक्स ट्रेडिंग में लॉसेस करने वालों की संख्या 95% होती हैं.
ऐसे लोगों को "रिटेल ट्रेडर" कहा जाता हैं. फोरेक्स ट्रेडिंग में लॉस में होने के कई अन्य कारण हो सकते हैं. जिसमें सबसे प्रमुख कारण आधा अधूरा ज्ञान का होना!
यह लोग Google सर्च या YouTube वीडियोस के माध्यम से फोरेक्स ट्रेडिंग का ज्ञान अर्जित करने का प्रयत्न करते हैं. सीखने तो जरूर मिलता हैं, पर एक प्रोफेशनल ट्रेडर बनने के लिए यह काफी नहीं होता हैं.
इसी वजह से आप और हम जैसे सामान्य लोग ऐसे बिज़नेस से दूर ही रहना पसंद करते हैं. हम किसी और की सुनी सुनायी बातों में विश्वास कर लेते हैं. इसी कारण से हम विश्व के बहोत बड़े मार्किट का लाभ उठा नहीं सकते.
क्या फोरेक्स ट्रेडिंग सीखने के लिए अंग्रेजी भाषा अवगत होना जरुरी हैं?
फोरेक्स ट्रेडिंग सीखने के लिए आपको अंग्रेजी भाषा का ज्ञान होना बिलकुल भी जरुरी नहीं हैं. iMarketLive आपको फोरेक्स ट्रेडिंग स्ट्रेटेजीज उर्दू एवं हिंदी भाषा में सीखने का अवसर प्रदान करता हैं.
Thank you for providing such information about Forex Market And This information really help me in my investment.
ReplyDelete