technology

[Technology][bleft]

Health

[Healthcare][bleft]

Business

[Business][bleft]

Network Marketing

[Network Marketing][bleft]

कैशबैक से इनकम पाएं: AI.Marketing

एक रोबोट जो आपको घर बैठे करोड़पति बना सकता हैं...! 


Disclaimer: इस आर्टिकल का उद्देश्य केवल जानकारी देना हैं; अतः अपनी जिम्मेदारी पर इस बिज़नेस को ज्वाइन करें. 


फुल-टाइम पैसिव इनकम पाने का बेहतरीन तरीका: AI.Network

दुनिया तेज गति से बदल रही हैं... 
टेक्नोलॉजी के इस युग में आपका भविष्य कितना सुरक्षित हैं?


वर्ष 2013 में, ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी ने एक अध्ययन प्रकाशित किया, जिसमें अनुमान लगाया गया है कि 25 वर्षों के भीतर 47% नौकरियां ऑटोमेशन और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जैसे टेक्नोलॉजी की वजह से ख़त्म हो जायेगी. 


उसके कुछ ही वर्षों में इस थीसिस में व्यक्त किये गए अनुमान सत्य सिद्ध होने लगे हैं. 


फुल-टाइम पैसिव इनकम पाने का बेहतरीन तरीका: AI.Network



वॉलमार्ट (वर्ष 2017)

वॉलमार्ट ने रोबोट का उपयोग करके अपनी इन्वेंट्री प्रक्रियाओं को तेज कर दिया हैं. चूंकि कंपनी दुनिया की सबसे बड़ी जॉब प्रोवाइडर कंपनी है, लेकिन अब रोबोट की लगभग 2.2 मिलियन नौकरियां खतरे में आ चुकी हैं.


अमेज़न (वर्ष 2017)

रोबोट का इस्तेमाल कर 75,000 से ज्यादा कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखाया.


Sberbank (वर्ष 2018)

रूस के सबसे बड़े बैंक Sberbank ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल कर 70% से अधिक मैनेजमेंट पोसिशन्स को ख़त्म किया हैं. 


JPMorgan and Citigroup (वर्ष 2019)

JPMorgan और Citigroup जैसे बड़े ट्रेडिंग हाउसेस ने अपने ट्रेडर्स को रोबोट के साथ रिप्लेस किया हैं.


IMF Report (मई 2019)

IMF (International Monitary Fund) के अनुसार ऑटोमेशन और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के बढ़ते इस्तेमाल के कारण सबसे ज्यादा नौकरियां महिलाओं ने गँवाई हैं.


तो आपके मन में यह सवाल जरूर उठ रहा होगा कि, टेक्नोलॉजी मानव जाती के लिए वरदान हैं या अभिशाप? क्यूंकि यहां तक हमने यह जाना कि, रोबोट इंसानों जॉब छीन रहा हैं.


लेकिन यह बात भी सत्य हैं कि, आधुनिक टेक्नोलॉजी के कारण नयी और बेहतर नौकरियां विश्व में बढ़ी हैं. 


आधुनिक मशीनें बन रही हैं लेकिन उन्हें चलाने के लिए इंसानों की ही जरुरत पड़ती हैं. मगर ये नौकरियां केवल उन्हीं को ही मिल रही हैं जो बदलती टेक्नोलॉजी के साथ अपने आप को बनाये रखते हैं.


केवल नौकरियां या रोजगार ही नहीं बढ़ा बल्कि हमारे दैनंदिन जीवन शैली बीते 70 वर्षों की तुलना में 5 गुना से ज्यादा बेहतर हो गयी हैं.


फुल-टाइम पैसिव इनकम पाने का बेहतरीन तरीका: AI.Network


वर्ष 1999 तक चीन में इंटरनेट का प्रसार कम था लेकिन चीनी प्रोडूसर्स बड़ी मात्रा में प्रोडक्शन कर रहे थे. इस कारण उनके माल को अंतर्राष्ट्रीय बाजार उपलब्ध होने में काफी दिक्कतें आ रही थी. 


फिर जैक मा जैसे व्यक्ति ने इस प्रॉब्लम का हल निकाला और Alibaba, AliExpress जैसे प्लेटफार्म उपलब्ध करवाएं, जिससे चीनी माल को पूरे विश्व तक पहुंचाने में आसानी हुयी.


चीनी माल अंतर्राष्ट्रीय मार्किट में  बड़ी मात्रा में उपलब्ध होने के कारणवश एक और प्रॉब्लम तैयार हुआ. मार्किट में कम्पटीशन इस कदर बढ़ा की ग्राहक कम हो गए और प्रोडक्ट्स की सप्लाई बढ़ती गयी.


फुल-टाइम पैसिव इनकम पाने का बेहतरीन तरीका: AI.Network



इसी जद्दोजहद में ग्राहकों को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए 'Cashback' का जन्म हुआ. प्रोडक्ट्स के खरीदने पर यह कैशबैक 1.5% से लेकर 15% और सर्विसेज के लिए 15% से लेकर 60% तक होता हैं.


ग्राहकों की फ्यूचर डिमांड्स का विश्लेषण कैसे किया जाता हैं?


सोशल नेटवर्किंग और सर्च इंजन क्वेरीज का विश्लेषण कर किसी भी प्रोडक्ट या सर्विसेज की भविष्य में आने वाली डिमांड का विश्लेषण करना आसान होता हैं. मगर इसके लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की जरुरत होती हैं.


आपके ग्राहक किस तरह सोच सकते हैं इसका परफेक्ट विश्लेषण यदि आप गलती किये बिना कर सकते हैं तो आप मार्किट में टीके रहेंगे. वरना आपकी हालत भी ऊपर दिए गए चित्र की तरह हो सकती हैं. 


इंसानों की बुद्धिमत्ता की नक़ल कर उसका प्रोग्रामिंग कंप्यूटर को दिया जाता हैं, ताकि कम्प्यूटर्स भी इंसानों की तरह ही सोचना शुरू कर दे! इस तरह की मशीनों से जो गलती विरहित (Error free) विश्लेषण प्राप्त होता हैं, उसे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कहते हैं.


फुल-टाइम पैसिव इनकम पाने का बेहतरीन तरीका: AI.Network


क्या हैं AI.marketing?


http://ai.marketing द्वारा भी इसी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की भविष्य की जरुरत को ध्यान में रखकर एक रोबोटिक प्रोग्राम बनाया गया हैं, जिसका नाम MarketBot हैं. 


क्या करता हैं  AI.marketing का MarketBot?


MarketBot ट्रेंड प्रोडक्ट्स को ढूंढकर उसे सस्ते दामों में और ज्यादा से ज्यादा कैशबैक ऑफर पर उपलब्ध करवाता हैं.


यह MarketBot द्वारा उपलब्ध कैशबैक 15%  तक होता हैं. कैशबैक प्राप्त करने के लिए आपको बस एडवरटाइजिंग बजट की जरुरत होती हैं.


फुल-टाइम पैसिव इनकम पाने का बेहतरीन तरीका: AI.Network


MarketBot कैसे काम करता हैं?


सबसे पहले आपको आपका एडवरटाइजिंग बजट तय करना होता हैं. एडवरटाइजिंग बजट खरीदने के बाद 48 घंटों में MarketBot काम करना शुरू करता हैं.


हर दिन MarketBot आपके एडवरटाइजिंग बजट से छोटी सी रकम का इस्तेमाल करता हैं.


MarketBot द्वारा जनरेट किये गए सेल्स से आपको कैशबैक के स्वरुप में कमीशन मिलता हैं.


हर कैशबैक को स्टोर द्वारा वेटिंग पीरियड तय होता हैं. हर स्टोर अलग-अलग प्रोसेसिंग डेज तय करता हैं. यह समयसीमा 18 दिनों से 83 दिनों के बीच में हो सकती हैं. इसके बाद यह कैशबैक आपके आयडी पर रिफ्लेक्ट हो जाता हैं.


फुल-टाइम पैसिव इनकम पाने का बेहतरीन तरीका: AI.Network


ऊपर दिए गए स्क्रीनशॉट में MarketBot द्वारा किये गए सेल होने की डेट, समय और किस कंपनी का सेल हुआ हैं उसकी पूरी जानकारी आपको मिलती हैं.


आपका एडवरटाइजिंग बजट जितना अधिक होगा, उतना ही अधिक रोबोट आपके लिए advertisement कर सकता हैं और जितनी अधिक advertisement आपका MarketBot करेगा उतना अधिक कैशबैक आप प्राप्त करेंगे. आप अपना Advertisement Budget आपकी इच्छा से चुन सकते हैं. कैशबैक से हुआ प्रॉफिट आप पुनर्निवेश कर सकते हैं. 


फुल-टाइम पैसिव इनकम पाने का बेहतरीन तरीका: AI.Network


 AI.Marketing के साथ 20,000 से ज्यादा मल्टी-नेशनल कम्पनीज जुडी हुयी हैं, जहां से आपका MarketBot आपको कैशबैक दिलवा सकता हैं.



फुल-टाइम पैसिव इनकम पाने का बेहतरीन तरीका: AI.Network



कंपनी द्वारा $50 का Advertisement Budget एडवांस क्यों दिया जाता हैं?


कंपनी द्वारा $50 का Advertisement बजट आपको इसलिए दिया जाता हैं कि, आप अपना advertisement बजट निवेश करने के पहले इस सिस्टम के बारे में सबकुछ जान सके.


रजिस्ट्रेशन के पश्चात आपके स्पांसर द्वारा आपको 50$ का गिफ्ट कोड दिया जाता हैं.


सबसे पहले यह समझ लें कि, यह कोड आपको मुफ्त में नहीं दिया जा रहा हैं. इसके लिए 2 शर्तें कंपनी द्वारा रखी जाती हैं.


1. आपको मिले कैशबैक (प्रॉफिट) में से यह रकम आपको कंपनी को वापस करनी होगी.


2. आपको मिले कैशबैक से reinvestment या इसका विथड्रावल आप तभी कर सकते हैं जब आपका कुल कैशबैक $100 का होगा. मगर आप नयी इन्वेस्टमेंट कर अपना advertisement बजट खरीद सकते हैं.


आपको मिलने वाला कैशबैक का समय थोड़ा लम्बा भी हो सकता हैं. इसीलिए यह याद रखे कि, आपके रोबोट के लिए लगने वाला advertisement बजट कम ना पड़ें. क्यूंकि इससे आपका रोबोट काम करना बंद कर सकता हैं. फिर जब आप advertisement बजट खरीदोगे तब 48 घंटों के बाद ही वह काम शुरू करेगा. तब तक का आपका समय व्यर्थ जाएगा. 


इसीलिए पहले कम से कम $100 के बजट से ही शुरू करें. आपका 150$ का पहला टारगेट फिर भी पूरा नहीं होता हैं तो फिर से $100 का निवेश करें. 


आपको मिलने वाला कैशबैक कहां से आता हैं?


कोई भी कस्टमर आपके MarketBot द्वारा चलाये जाने वाले एडवरटाइजिंग कैंपेन द्वारा किसी भी प्रोडक्ट को खरीदता हैं उस खरीद पर आपको कैशबैक मिलता हैं.


AI.Marketing भविष्य का रोडमैप...



फुल-टाइम पैसिव इनकम पाने का बेहतरीन तरीका: AI.Network
फुल-टाइम पैसिव इनकम पाने का बेहतरीन तरीका: AI.Network




 AI.Marketing आपको पैसिव कैसे प्रदान करता हैं?


आपको होने वाले सेल का कुछ हिस्सा कैशबैक के माध्यम से आपको दिया जाता हैं. यहीं आपके लिए पैसिव इनकम होता हैं.


यदि आपको मिलने वाले कैशबैक का आप विथड्रावल नहीं करते हैं और उसे ही Re-invest करते हैं तो कुछ ही महीनों आपके $100 एक बहोत बड़ी रकम* बन सकती हैं. उदहारण के लिए नीचे दिया गया चार्ट देखिये. 


Month

Ad Balance (in USD)

Cashback (Percentage in USD)

Total Cashback (USD)

1

100.00

35.00

135.00

2

135.00

47.25

182.25

3

182.25

63.79

246.04

4

246.04

86.11

332.15

5

332.15

116.25

448.40

6

448.40

156.94

605.34

7

605.34

211.87

817.22

8

817.22

286.03

1103.24

9

1103.24

386.13

1489.37

10

1489.37

521.28

2010.66

11

2010.66

703.73

2714.39

12

2714.39

950.03

3664.42

13

3664.42

1282.55

4946.97

14

4946.97

1731.44

6678.41

15

6678.41

2337.44

9015.85

16

9015.85

3155.55

12171.39

17

12171.39

4259.99

16431.38

18

16431.38

5750.98

22182.36

19

22182.36

7763.83

29946.19

20

29946.19

10481.17

40427.36

21

40427.36

14149.58

54576.93

22

54576.93

19101.93

73678.86

23

73678.86

25787.60

99466.46

24

99466.46

34813.26

134279.73


*The above chart is for illustration purposes only.
*We cannot & wouldn't guarantee any type of earnings shown in above chart. 


हालाँकि इसमें भी रेफरल प्रोग्राम हैं. अपनी टीम को बनाकर आप एक्टिव इनकम प्राप्त कर सकते हैं. मगर पैसिव इनकम (कैशबैक) के लिए किसी को बिज़नेस में रेफेर करना जरुरी नहीं हैं.



AI.Marketing को कैसे ज्वाइन करें?



१. नीचे दी गयी लिंक पर क्लिक करे-




Registration पर जाएँ और जरुरी जानकारी का फॉर्म फील करें... 







2.  आपकी ID क्रिएट होने के बाद नीचे दी गयी लिंक से AI.Marketing की वेबसाइट ओपन करें




अपने रजिस्टर्ड ईमेल आयडी और पासवर्ड से लॉगिन करें.


लॉगिन करने के पश्चात अपने रोबोट का कोई यूजरनेम बनाएं और नेक्स्ट कर एक्सेस ग्रांट करें. 

फिर Top-up सेक्शन में आएं. वहां $50 की अमाउंट डालें और गिफ्ट का ऑप्शन चुनें और नीचे दिया गया गिफ्ट कूपन का कोड डाले-


3JGF-5V8K-1HAO-YYXL


आपको गिफ्ट में $50 मिल जायेगे और आपका पैसिव अर्निंग बिना किसी इन्वेस्टमेंट के शुरू हो जाएगा. जब आपको जरुरत पड़े 100$ advertising बजट खरीद लीजिये.  


यदि आपको रजिस्ट्रेशन या advertisement बजट खरीदने में कोई दिक्कत आती हैं तो 8766522834, 8999394115 इन मोबाइल नंबर्स पर कॉल करें. 


AI.Marketing से जुड़े कुछ रोचक तथ्य


पूरे विश्व में करीब 1.5 बिलियन से ज्यादा वेबसाइट हैं और 300 मिलियन से ज्यादा रजिस्टर्ड डोमेन नेम्स हैं. इतने बड़े महासागर में AI.Marketing की वेबसाइट 800 वे रैंक पर हैं.  




करीब १ बिलियन visitors प्रति वर्ष विजिट करते हैं. मतलब 1 दिन में 30 मिलियंस विजिट्स. हैं ना अमेजिंग...!


5 वर्ष पुराना डोमेन रजिस्ट्रेशन. इस कांसेप्ट का प्लानिंग काफी वर्षों से चल रहा था. अभी मार्किट में इसकी जैसी कई कॉपी करने वाली कंपनियां आ रही हैं. लेकिन यही ओरिजिनल कांसेप्ट हैं इस बात की पुष्टि करता हैं. 



फुल-टाइम पैसिव इनकम पाने का बेहतरीन तरीका: AI.Network




Post A Comment
  • Blogger Comment using Blogger
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


Cryptocurrency News

[Cryptocurrency][grids]

Current Affairs

[Current Affairs][bleft]

Climate change

[Climate Change][twocolumns]

Lifestyle

[Lifestyle][twocolumns]