technology

[Technology][bleft]

Health

[Healthcare][bleft]

Business

[Business][bleft]

Network Marketing

[Network Marketing][bleft]

Hibare's More Power बिज़नेस प्लान (हिंदी)

 

क्या आप शारीरिक तंदुरुस्ती के साथ-साथ अच्छी कमाई करना चाहते हैं?


Hibare's More Power Business Plan (English)



Hibare's More Power बिज़नेस प्लान (हिंदी)



यदि आपका जवाब "हां" हैं तो मुझे विश्वास हैं कि, आप इस मौके को नहीं खोएंगे...!


कैसे?

आइये जानते हैं...!

SamarthPro Healthcare Pvt. Ltd.,  

पेश करता हैं विश्व की सर्वश्रेष्ठ Business Opportunity!




"Hibare's MORE POWER" एक बेहतरीन और रिजल्ट ओरिएंटेड प्रोडक्ट होने के बावजूद इसका इस्तेमाल हम सभी लोगों के लिए काफी आसान हैं. क्यूंकि इसकी कीमत हर व्यक्ति के बजट में हैं. इस कारण से आप इस प्रोडक्ट को आसानी के साथ किसी भी जरुरतमंद व्यक्ति को रेफेर कर हजारो रुपये प्रतिदिन कमा सकते हैं और वह भी बिना किसी इन्वेस्टमेंट या रिस्क लिए बिना.


दुनिया में एक बढ़कर एक प्रोडक्ट्स उपलब्ध हैं. लेकिन ज्यादातर प्रोडक्ट्स महंगे होने की वजह से आम लोगों इसे इस्तेमाल करने में दिक्कतें होती हैं. लेकिन  Hibare's MORE POWER की बात ही कुछ और हैं


आप खुद Hibare's MORE POWER प्रोडक्ट खरीदिये, उसका इस्तेमाल कीजिये. प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करने के बाद आप प्रोडक्ट के रिजल्ट्स को आजमाइए. आपका प्रोडक्ट का अनुभव आपका अपना कॉन्फिडेंस बढ़ाएगा क्यूंकि आप जानते ही हैं Hibare's MORE POWER रिजल्ट की कसौटी पर खरा उतरा हैं. 



बस आपको अपना अनुभव लोगों के साथ शेयर करना हैं. USE THE PRODUCT AND TELL THE STORY इस वाक्य के अनुसार कुछ ही समय में आपका बिज़नेस आसमान की बुलंदी पर होगा और जल्द ही आप आपके सभी सपने पूरे होते देख सकेंगे.

SamarthPro Healthcare BUSINESS PLAN



नेटवर्क मार्केटिंग पर लिखे हमारे आर्टिकल्स Network Marketing: A Career Opportunity Part-2 और Network Marketing: A Career Opportunity Part-1 में देखा की किसी भी नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी के साथ पैसे कमाने के लिए एक बेहतर प्रोडक्ट का होना जरुरी हैं.



एक उच्च क्वालिटी प्रोडक्ट ही आपके नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नेस की आत्मा होती हैंऔर अगर वह प्रोडक्ट तुरंत रिजल्ट देने वाला हो, तथा हेल्थ इंडस्ट्री से सम्बंधित हो (हेल्थ इंडस्ट्री के बढ़ते मार्किट पोटेंशियल को हम  Part-II में स्टडी कर चुके हैं) तो समझ जाइये कि, एक बेहतर बिज़नेस ओपोर्चुनिटी आपके हाथ में हैं.



सबसे महत्त्वपूर्ण बात यह हैं कि वह consumable प्रोडक्ट हो तो आपको बार बार एक ही कस्टमर से प्रॉफिट मिलता रहेगा. 



ऐसे ही प्रोडक्ट की तलाश में आज भी अच्छे नेटवर्कर्स लगे रहते हैं. पर क्वालिटी प्रोडक्ट और साथ में बेहतर मार्केटिंग प्लान ना मिलने के कारण कई लोग अपने सपने को साकार करने में कामियाब नहीं हो पा रहे हैं. 



काफी सालों के इंतजार के बाद मुझे भी "Hibare's More Power" के रूप में एक क्वालिटी एंटी-ऑक्सीडेंट प्रोडक्ट मिला हैं.



उच्चतम क्वालिटी के नैसर्गिक कंटेंट्स से बनाये गए इस प्रोडक्ट से आज तक हजारो लोगों को सुखद अनुभव दिया हैं. काफी सारे टेस्टीमोनिअल्स से पता चलता हैं की "Hibare's More Power" एक चमत्कारी फार्मूला हैं. यह प्रोडक्ट सभी प्रकार के जीवियों के शरीर पर अत्याधिक प्रभाव छोड़ता हैं क्यूंकि यह एक बेस्ट एंटीऑक्सीडेंट हैं.

Hibare's More Power से जुडी जानकारी, प्रोडक्ट के टेस्टीमोनिअल्स, बिज़नेस प्लान, लेटेस्ट अपडेटस जानने के लिए हमारे यूट्यूब चॅनेल को सब्सक्राइब करें. 
 

First Order Packages


इस बिज़नेस को आप जीरो लागत से शुरू कर सकते हैं. डिस्ट्रीब्यूटर रजिस्ट्रेशन बिलकुल फ्री हैं. आपके डिस्ट्रीब्यूटर रजिस्ट्रेशन को एक्टिव रखने के लिए आपको केवल एक ही बार निम्नलिखित कोई भी First Order Package खरीदना होगा. 


Hibare's More Power बिज़नेस प्लान (हिंदी)


ऊपर दिए गए किसी भी पैकेज को खरीद कर आप अपना ID एक्टिव कर सकते हैं. जितना बड़ा पैकेज आप खरीदोगे उतना ही एन्ड यूजर को ज्यादा बेनिफिट मिलता हैं. 


SamarthPro Business Plan | Hibare's More Power



Earning #1: Referral Earning

आपके द्वारा डायरेक्ट रेफेर किये गए सेल्स पर यह बोनस आप प्राप्त कर सकते हैं. ये बोनस पैकेज के अनुसार आपको मिलता हैं. अधिक जानकारी के लिए ऊपर 👆 दिए गए चार्ट में आपको पैकेजेस के अनुसार मिलने वाला रेफरल बोनस देख सकते हैं. 


Earning #2: Matching Bonus



First Pair Ratio


मैचिंग बोनस के लिए सबसे पहला सेल्स रेश्यो 250 PV : 500 PV या 500 PV : 250 PV  होगा. 



Hibare's More Power बिज़नेस प्लान (हिंदी)



आपके द्वारा स्पांसर किये गए दो डायरेक्ट रेफरल्स A और B द्वारा परचेस किये गए पीवी के अनुसार मैचिंग बोनस आपको प्रदान किया जाएगा. पैकेजेस का PV जानने के लिए सबसे ऊपर दिया गया चार्ट देखिये.  

उदहारण आपके पहले डिस्ट्रीब्यूटर (A) ने 250 PV का परचेस किया और दुसरे डिस्ट्रीब्यूटर (B) ने 500 PV का परचेस किया. मैचिंग के लिए पहला अनुपात (proportion) 250 PV : 500 PV का होगा और आपका पहला पेआउट 250 PV का बनेगा. 
 

उसके बाद ग्रुप बिज़नेस से लेफ्ट साइड PV का सेल और राईट साइड PV सेल मैच किया जाता हैं.  



Hibare's More Power बिज़नेस प्लान (हिंदी)


यदि आपका First Purchase Order Package Rs. 4500 से हैं तो-

आपका प्रति साइकिल कैपिंग 6,250 PV होगी. प्रति दिन कैपिंग 12,500 होगी. प्रति सप्ताह कैपिंग 43,750 PV होगी. प्रति माह कैपिंग 1,87,500 PV होगी.


यदि आपका First Purchase Order Package Rs. 17,750 से हैं तो-

आपका प्रति साइकिल कैपिंग 15,000 PV होगी. प्रति दिन कैपिंग 30,000 PV होगी. प्रति सप्ताह कैपिंग 1,05,000 PV होगी. प्रति माह कैपिंग 4,50,000 PV होगी.


प्रोडक्ट जेन्युइन हैं. तो तैयार हो जाइये, आप इस बिज़नेस के माध्यम से आपके द्वारा देखे गए सभी सपने पूरे कर सकते हैं.


*PV = Points Value. 1 PV  = 1 Rupee.




Earning #3: Level Matching Bonus


SamarthPro के बिज़नेस प्लान का यह सबसे शानदार अर्निंग हैं. आप इसे रॉयल्टी या पैसिव इनकम कह सकते हैं. लेवल मैचिंग बोनस सिंगल लेग और अनलिमिटेड PV अर्जित करने का जबरदस्त माध्यम हैं.  





लेवल मैचिंग बोनस पूरी तरह से एक जनरेशन प्लान की तरह काम करता हैं. आपके जितने डायरेक्ट स्पॉन्सर्ड डिस्ट्रीब्यूटर्स हैं वह सभी आपकी फर्स्ट जनरेशन होगी. भले ही 2 से ज्यादा डायरेक्ट डिस्ट्रीब्यूटर्स एक्सट्रीम लेफ्ट या एक्सट्रीम राइट पोजीशन पर spillover होते हुए Genealogy में दिखेंगे लेकिन लेवल मैचिंग बोनस में सभी डायरेक्ट स्पॉंसर्ड किये गए सभी डिस्ट्रीब्यूटर्स आपकी फर्स्ट जनरेशन काउंट की जायेगी.

इसी तरह चार जनरेशन तक टीम द्वारा अर्जित किये गए मैचिंग बोनस पर लेवल मैचिंग बोनस मिलता हैं. 

लेवल मैचिंग से आप हर रोज बहोत ज्यादा पीवी अर्जित कर सकते हैं बशर्ते आपके टीम में ज्यादा से ज्यादा सदस्य एक्टिव होने चाहिए. 
   

Earning #4: Infinity Bonus


Infinity Bonus एक बहोत ही अमेजिंग अर्निंग ओपोर्चुनिटी हैं. यह बोनस आप Unlimited Levels तक प्राप्त कर सकते हैं. जी हां, Truely Unlimited Levels तक!



जैसे कि, आप पहले अपने 2 डिस्ट्रीब्यूटर्स "A" और "B" को स्पांसर करते हैं. पहले 2 डिस्ट्रीब्यूटर्स के बाद यदि आप तीसरा, चौथा, पांचवा या उससे भी ज्यादा डिस्ट्रीब्यूटर्स को डायरेक्ट स्पांसर करते हो तो वह extreme left या extreme right साइड में spillover हो जाएगा. लेकिन वह आपका डायरेक्ट डिस्ट्रीब्यूटर ही कहलायेगा. 


आप इस बिज़नेस में कितने भी डायरेक्ट स्पांसर कर सकते हैं. जितने ज्यादा डिस्ट्रीब्यूटर्स आप स्पांसर करोगे उतना ज्यादा Infinity Bonus कमाने का मौका आपके पास हैं. 



Hibare's More Power बिज़नेस प्लान (हिंदी)

(PV shown in the above image is based on the package of Rs. 4500)



पहले दो "A" और "B" डायरेक्ट स्पांसर करने के बाद आपके जितने भी spillover डायरेक्ट स्पांसर होंगे उनके पूरे ग्रुप में जो भी "A" और "B" डिस्ट्रीब्यूटर्स (अनलिमिटेड डेप्थ तक) ज्वाइन होंगे ऐसे प्रत्येक "A" या "B" डिस्ट्रीब्यूटर आपको 100 PV इंसेंटिव दे सकता हैं. इंफिनिटी बोनस की वैल्यू पैकेज के अनुसार अलग-अलग हैं. (अधिक जानकारी के लिए इस आर्टिकल के शुरुआत में दिया गया चार्ट देखिये.) 



यह इंसेंटिव प्राप्त करने के लिए आपको किसी भी प्रकार के मैचिंग की जरुरत नहीं हैं. चाहे "A" डिस्ट्रीब्यूटर ज्वाइन हो "B" डिस्ट्रीब्यूटर ज्वाइन हो आपको प्रत्येक डिस्ट्रीब्यूटर पर 100 PV मिलेंगे. एक बहोत बड़ा सिंगल लेग incentives आप यहां ले सकते हैं. 



मान लीजिये आपने "C" को स्पांसर किया और "C" ने अपने "A" और "B" पहले सप्ताह में स्पांसर किये. उसके बाद दुसरे सप्ताह में "C" के ग्रुप से "A" और "B" ने अपने "A" और "B" स्पांसर किये. इस अनुमान* के अनुसार आप कम समय में ज्यादा से ज्यादा PV अर्जित कर सकते हैं. 

See the illustration to understand the Infinity Bonus better.


Hibare's More Power बिज़नेस प्लान (हिंदी)


*The figures given in the above chart are for illustrative purposes only. 



अब यहां आपने केवल "C" को स्पांसर किया और उसके ग्रुप से आने वाले "A" और "B" के अर्निंग का अनुमान लगाया. 



मगर आप यहां अनलिमिटेड डायरेक्ट डिस्ट्रीब्यूटर्स स्पांसर कर सकते हैं. मान लीजिये आपने चौथा डायरेक्ट डिस्ट्रीब्यूटर "D" स्पांसर किया. अर्थात "C" और "D" ऐसे 2 डायरेक्ट डिस्ट्रीब्यूटर्स को आपने स्पांसर किया हैं. तो ऊपर दिए गए चार्ट के अनुसार आपको ज्यादा PV प्राप्त होगा. 


अर्थात आप जितने भी डायरेक्ट डिस्ट्रीब्यूटर्स स्पांसर करोगे वह आपका अर्निंग बढ़ाते ही जाएंगे. ये पूरी तरह से सिंगल लेग अर्निंग हैं.   




Earning #5: Star Team Infinity Bonus



Star Team Infinity Bonus बहोत ज्यादा पैसा अर्निंग करने का जरिया बन सकता हैं.


कोई ऐसा दावा कर सकता हैं कि, Infinity Bonus में हर व्यक्ति अपना "C" या "D" स्ट्रांग डिस्ट्रीब्यूटर लगाएंगे ताकि Single Leg अर्निंग ज्यादा प्राप्त हो!


मगर Star Team Infinity Bonus में आपके "A" या "B" जितना भी Infinity Bonus कमाते हैं उसका 100% PV आपको भी प्राप्त होगा तथा आपके "C" से लेकर आगे के जितने डिस्ट्रीब्यूटर्स Infinity Bonus कमाते हैं उसका 50% PV आपको भी प्राप्त होगा 


Hibare's More Power बिज़नेस प्लान (हिंदी)



Earning #6: Repurchase Bonus





Earning #6: Ranks & Recognitions






इस बिज़नेस के माध्यम से अगर आपको आपके सपनों पूरा करना हैं तो न्यूनतम 4 लोगों को इस बिज़नेस में स्पांसर करें और उन्हें सपोर्ट करें. 


मुझे विश्वास हैं मित्रों, जिस ड्रीम बिज़नेस की तलाश में आप वर्षों से हैं वह बिज़नेस आपको मिल चुका हैं. 

If you have any questions related to this business then you can contact me on this number by WhatsApp.



Please write your feedback or suggestions in the comment box.


Jai Hind!
Post A Comment
  • Blogger Comment using Blogger
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


Cryptocurrency News

[Cryptocurrency][grids]

Current Affairs

[Current Affairs][bleft]

Climate change

[Climate Change][twocolumns]

Lifestyle

[Lifestyle][twocolumns]