technology

[Technology][bleft]

Health

[Healthcare][bleft]

Business

[Business][bleft]

Network Marketing

[Network Marketing][bleft]

महिला सशक्तिकरण: पद्म पुरस्कारों के लिए 9 महिला एथलीट नामांकित

https://www.growideindia.com/2019/12/9-Women-Athletes-Nominated-for-Padma-Awards.html
Image source: Google

भारतीय खेल जगत में सबसे पहली बार सन 2020 पद्म पुरस्कार के लिए खेल मंत्रालय द्वारा मनांकित सभी नौ एथलीट महिलाएं हैं. यह निश्चित ही भारतीय खेल जगत के ही लिए नहीं बल्कि भारत की हर महिला एवं महिलाओं अग्रेसर करने की सोच रखने वाले हर भारतीय नागरिक के लिए गर्व की बात हैं. 



महान विचारक एवं सभी पिछड़ों के (जिसमे भारतीय महिलाएं भी आती थी) उत्थान के लिए अपने जीवन को समर्पित करनेवाले डॉ. बाबासाहेब अम्बेडकरने भारत को आजादी मिलने से 20 वर्ष पहले ही कहा था-


I measure the progress of a community

by the degree of progress which women have achieved


वह सपना अब पूरा होता दिखाई दे रहा हैं. 

भारतीय खेल मंत्रालय ने 9 भारतीय एथलेटिक्स के नाम की सूची गृह मंत्रालय को भेज दी हैं, जिसमे खेल के क्षेत्र में  लोहा मनवाने वाली भारतीय महिला खिलाड़ियों के नाम हैं. जिसमे एक भी पुरुष खिलाड़ी को मनोनीत करने की सिफारिश नहीं हैं. 

भारतीय गणतंत्र दिन 26 जनवरी को होता हैं. इस दिन की पूर्व संध्या को अपने क्षेत्र में महानतम काम करनेवाले लोगों को पद्म पुरस्कार दिए जाते हैं.



खिलाडी का नाम 
पुरस्कार 
खेल का नाम 
1
मेरी कोम 
 पद्म विभूषण
 बॉक्सिंग 
2
पि. वी. सिंधु
 पद्म भूषण
 बैडमिंटन 
3
विनेश फोगट
 पद्मश्री
 कुश्ती
4
मनिका बत्रा 
 पद्मश्री
 टेबल टेनिस
5
हरमनप्रीत कौर  
 पद्मश्री
 क्रिकेट
6
रानी रामपाल 
 पद्मश्री
 हॉकी
7
सुमा शिरूर 
 पद्मश्री
 शूटिंग 
8
ताशी मालिक 
 पद्मश्री
 पर्वतारोहण 
9
नुंगशी मालिक 
 पद्मश्री
 पर्वतारोहण 


यह सभी 9 महिला खिलाड़ियों ने अपने अपने खेल में इस देश को गर्व गर्व के क्षण दिए हैं. आइये जानते हैं इनके बारे में अधिक-



मेरी कोम

https://www.growideindia.com/2019/12/9-Women-Athletes-Nominated-for-Padma-Awards.html
Image source: Google


मैरी कॉम (मैंगते चंग्नेइजैंग मैरी कॉम) (जन्मः १ मार्च १९८३) जिन्हें सुपर मॉम के नाम से भी जाना जाता है, वह एक भारतीय महिला मुक्केबाज हैं. मणिपुर राज्य से आयी मैरी कोम 8 बार ‍विश्व मुक्केबाजी प्रतियोगिता की विजेता रह चुकी हैं. 2012 के लंदन ओलम्पिक में उन्होंने काँस्य पदक जीता। 2010 के ऐशियाई खेलों में काँस्य तथा 2014 के एशियाई खेलों में उन्होंने स्वर्ण पदक हासिल किया. 

सबसे अहम् बात यह हैं की पद्म विभूषण यह पुरस्कार भारत रत्न के बाद का सबसे सम्मानजनक माना जाता हैं. मेरी कोम इस पुरस्कार के लिए नॉमिनेट चौथी खिलाड़ी तथा पहली महिला खिलाड़ी हैं. इससे पहले यह पुरस्कार विश्वनाथन आनंद (शतरंज), सचिन तेंदुलकर (क्रिकेट), सर एडमंड हिलेरी (पर्वतारोहण) इन ३ खिलाड़ियों को प्राप्त हुआ हैं.

मेरी कोम की जीवनी भारतीय महिलाओं के लिए हमेशा ही प्रेरणा बनकर उभरी हैं. संघर्ष का दूसरा नाम मेरी कोम हैं. इसीलिए उनकी जीवनी पर प्रियंका चोपड़ा द्वारा अभिनीत फिल्म भी बनी थी. 








पि. वी. सिंधु

https://www.growideindia.com/2019/12/9-Women-Athletes-Nominated-for-Padma-Awards.html
Image source: Google


पुसरला वेंकट सिंधु (जन्म: 5 जुलाई 1995) एक विश्व वरीयता प्राप्त भारतीय महिला बैडमिंटन खिलाड़ी हैं तथा भारत की ओर से ओलम्पिक खेलों में महिला एकल बैडमिंटन का रजत पदक जीतने वाली वे पहली खिलाड़ी हैं. सिंधु ने नवंबर 2016 में चीन ओपन का खिताब अपने नाम किया है.

ओलंपिक रजत पदक विजेता पीवी सिंधु ने वर्ल्ड बैडमिंटन चैंपियनशिप के फाइनल में शानदार जीत दर्ज कर पहली बार इस खिताब को अपने नाम किया है. वह वर्ल्ड चैंपियनशिप जीतने वाली भी पहली भारतीय शटलर हैं. फाइनल मुकाबले में उन्होंने जापान की नोजुमी ओकुहारा को 21-7,21-7 से मात दी थी. 

24 अगस्त 2019 को हुए सेमीफाइनल मैच में उन्होंने चीन की चेन यु फी को 21-7, 21-14 से हराया.  सिंधु ने सीधे सेटों में 39 मिनट के अंदर ही विपक्षी चीनी चुनौती को समाप्त कर दिया.

 इससे पहले उन्हें राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार (भारत का सर्वोच्च खेल पुरस्कार 2016), पद्म श्री  (भारत का चौथा सर्वोच्च नागरिक सम्मान 2015) अर्जुन पुरस्कार (2013) में मिल चुके हैं. 







विनेश फोगट 

https://www.growideindia.com/2019/12/9-Women-Athletes-Nominated-for-Padma-Awards.html
Image source: Google


विनेश प्रसिद्ध भारतीय पहलवान महावीर सिंह फोगाट ( पहलवान और वरिष्ठ ओलंपिक कोच) की भतीजी हैं. 
उन्होंने ग्लासगो में आयोजित 2014 राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक जीता था. इन्होंने २०१४ एशियाई खेलों में कांस्य पदक जीता। इन्होंने 2016 ग्रीष्मकालीन ओलम्पिक खेलों में भारत का प्रतिनिधित्व किया मगर चोटिल हो जाने के कारण उन्हें मुकाबला बीच में ही छोड़कर बाहर होना पड़ा. 

उनके परिवार के जीवन पर आधारित आमिर खान की मेगा ब्लॉकबस्टर फिल्म ''दंगल' बनी हैं.






मनिका बत्रा 

https://www.growideindia.com/2019/12/9-Women-Athletes-Nominated-for-Padma-Awards.html
Image source: Google


मनिका बत्रा (Manika Batra) एक भारतीय टेबल टेनिस के खिलाड़ी है. अप्रैल २०१८ के अनुसार वह भारत की सर्वोच्च वरीयता प्राप्त महिला टेबल टेनिस खिलाड़ी हैं तथा विश्व में 47 वीं वरीयता (जनवरी 2019) प्राप्त हैं. इन्होंने २०१६ ग्रीष्मकालीन ओलम्पिक में भारत का प्रतिनिधित्व किया. 

मनिका ने भारतीय महिला टीम को गोल्ड कोस्ट (ऑस्ट्रेलिया) में 2018 राष्ट्रमंडल खेलों में चार बार के स्वर्ण पदक विजेता और गत चैंपियन सिंगापुर के खिलाफ फाइनल में स्वर्ण पदक ऐतिहासिक जीत का नेतृत्व किया हैं. 





हरमनप्रीत कौर 

https://www.growideindia.com/2019/12/9-Women-Athletes-Nominated-for-Padma-Awards.html
Image source: Google


हरमनप्रीत एक आल राउंडर भारतीय महिला क्रिकेट खिलाड़ी हैं. 2017 में इन्हें प्रतिष्ठित अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया गया. नवंबर 2018 में, वह महिला ट्वेन्टी 20  अंतरराष्ट्रीय मैच में शतक लगाने वाली भारत की पहली महिला बनीं. 

मशहूर वॉलीबाल एवं बास्केटबॉल खिलाड़ी हर्मन्दर सिंह भुल्लर की वह बेटी हैं. 

भारत के लिए उन्होंने २ टेस्ट, ८६ महिलाओं की एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मैचेस और ७७ ट्वेन्टी-20 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले है






रानी रामपाल 

https://www.growideindia.com/2019/12/9-Women-Athletes-Nominated-for-Padma-Awards.html
Image source: Google


रानी भारत की एक हॉकी खिलाड़ी हैं.  वे भारतीय हॉकी की 'रानी' कहलाती हैं. २०१० विश्व कप में भाग लेने वाली भारतीय हॉकी टीम की वे सबसे कम उम्र की (१५ वर्ष) खिलाड़ी थी. यह भारतीय महिला हॉकी टीम की कप्तान है. उन्होंने 2009 में एशिया कप के दौरान भारत को रजत पदक दिलाने में अहम भूमिका निभाई.
जूनियर हॉकी विश्व कप 2013 में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब भी उन्होंने प्राप्त किया था. 

हरियाणा के शाहबाद मारकंडा की रहनेवली रानी की ने अपनी हिम्मत और मेहनत के बल पर संकटों से झूझते हुए सन्घर्ष कर विजय प्राप्त किया हैं. रानी के पिता आजीविका के लिए तांगा चलाते हैं. परिवार में भाई-बहनों में रानी सबसे छोटी हैं. रानी के दो बड़े भाईं हैं. एक भाई किसी दुकान पर सहायक का काम करते हैं. अपने प्रदर्शन के बाद रानी ने रेलवे में क्लर्क की नौकरी हासिल की और टीम के साथ-साथ परिवार की भी जिम्मेदारी संभाली. रानी जैसी झुझारू महिला का सम्मान लड़कर अपनी लड़ाई जीतनेवाली सभी भारतीय  महिलाओं का सम्मान हैं ऐसा कहा जा सकता हैं. 






सुमा शिरूर 

https://www.growideindia.com/2019/12/9-Women-Athletes-Nominated-for-Padma-Awards.html
Image source: Google

सुमा एक पूर्व भारतीय निशानेबाज हैं जिन्होंने 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में एक संयुक्त विश्व रिकॉर्ड धारक है, 2004 एशियाई शूटिंग चैंपियनशिप कुआलालंपुर क्वालीफिकेशन राउंड में अधिकतम 400 अंक हासिल किए, जो एक विश्व रिकॉर्ड हैं. 2003 में, उन्हें भारत सरकार द्वारा अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया गया.


ताशी और नुंगशी मलिक

https://www.growideindia.com/2019/12/9-Women-Athletes-Nominated-for-Padma-Awards.html
Add caption



19 मई 2013 को, उन्होंने माउंट एवरेस्ट को सफलतापूर्वक चढ़ाई की, ऐसा करने वाली दुनिया की पहली जुड़वां बहनें बन गयी. गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने अपने 60 वें संस्करण में जुड़वा बहनों को पहली बार एक साथ एवेरेस्ट चढ़ाई के लिए शामिल किया. एडवेंचर ग्रैंड स्लैम का चैलेंज पूरा करनेवाली सबसे काम उम्र की जुड़वाँ बहनों का सम्मान ताशी और नुंगशी के नाम हैं. एडवेंचर ग्रैंड स्लैम में दक्षिण ध्रुव, उत्तर ध्रुव के साथ दुनिया के सातो महाद्वीप सबसे ऊँचे 7 (Mount Everest, Aconcagua, Denali, Kilimanjaro, Mount Elbrus, Mount Vinson, Puncak Jaya) पहाड़ों पर चढ़ाई का चैलेंज शामिल होता हैं. 









Post A Comment
  • Blogger Comment using Blogger
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

1 comment :

  1. First time in India, 9 women are going to be honoured by the president, with the highest awards of India. These women have inspired all the Indian women to rise up and show their talent, to all those people who think that women cannot do anything and depend on men to live their life. These women have shown their talent in field of sports.They are Mary Kom-Padmavibhushan, P.V Sindhu-Padmabhushan, Vinesh Phogat-Padmashree, Manika Batra-Padmashree, Harmanpreet Kaur

    Padmashree, Suma Shirur-Padmashree,Tashi Malik-Padmashree, Nungshi Malik-padmashree.

    So, lets encourage daughters of our country to make it more powerful and highly honoured.

    - Mrunmayee Deshmukh (9 Years Old)

    ReplyDelete


Cryptocurrency News

[Cryptocurrency][grids]

Current Affairs

[Current Affairs][bleft]

Climate change

[Climate Change][twocolumns]

Lifestyle

[Lifestyle][twocolumns]