technology

[Technology][bleft]

Health

[Healthcare][bleft]

Business

[Business][bleft]

Network Marketing

[Network Marketing][bleft]

Amazing talent: emerge singer of India



भारत एक ऐसा देश हैं, जहाँ प्रतिभाओं की बिलकुल कमी नहीं हैं. खासकर संगीत के क्षेत्र में जहाँ इस देश की हजारो वर्षों की परंपरा रही. 

India is a country where there is no shortage of talent. Especially in the field of music where this country has a tradition of thousands of years.

क्लासिकल भारतीय संगीत की महत्ता यह रही हैं की सदियां बीतने पर भी उसका स्वाद बढ़ता ही रहा हैं और जिंदगी में उच्च आनंद प्राप्त करने का यह जरिया बन चूका हैं.

The importance of classical Indian music has been that, even after the passing of the centuries, its taste has been increasing and it has become a means of achieving high enjoyment in life.


भारतीय फिल्म संगीत ने इस पारंपरिक संगीत ने चार चाँद लगा दिए और इसे सात समंदर पार पहुंचा दिया.

Indian film music took it beyond seven seas.

डिजिटल मीडिया, खासकर सोशल मीडिया के आने के बाद इस क्षेत्र में तो एक से एक टैलेंट उभरकर आ रहा हैं.

After the advent of digital media, especially social media, one after one talent is emerging in this field.

ऐसे ही यह वीडियो मुझे सोशल मीडिया पर मिली. भारत के इस छोटेसे गायक की प्रतिभा देखकर मैं सन्न रह गया. इस वीडियो में यह छोटा बच्चा एक हिंदी फिल्म का एक सुप्रसिद्ध गीत गा रहा हैं.

This is how I found this video on social media. I was shocked to see the talent of this little singer from India. In this video, this little child is singing a famous song from a Hindi film.


मगर उसके गाने का ढंग अच्छे अच्छे संगीत के विद्यार्थियों दंग कर देता हैं. मैंने जब यह वीडियो देखी तो मुझे विश्वास ही नहीं हुआ की इतना छोटा बच्चा इतनी सहजता से इस शास्त्रीय संगीत पर आधारित गीत को गा रहा हैं.

But the style of his songs stun the masters of music. When I saw this video, I could not believe that such a small child is singing this classical music song so effortlessly.

जहाँ तक मुझे संगीत का जितना ज्ञान हैं, उस पर तो मैं दावे के साथ कह सकता हूँ, कि इस तरह का गाना गाने के लिए लोगों कि जिंदगी निकल जाती हैं.

As far as I have knowledge of music, I can say with certainty that people spend their lives to sing such a song, but they can't sing so efficiently.

कई वर्ष संगीत का ज्ञान प्राप्त करने के बाद कुछेक लोग ही इस तरह गा सकते हैं. ये बच्चा तो सोहनी, बहार, जौनपुरी, यमन इन अलग अलग रागों पर आधारित इस गाने को सुंदरता और सहजता से गए रहा हैं.

After many years of learning music, only a few people can sing like this. This song based on different four ragas (Sohni, Bahar, Jaunpuri, Yemen). But this kid singing with beauty and ease.

इस वीडियो में ये बच्चा जो गीत गा रहा हैं वह, फिल्म 'सुवर्ण सुंदरी' नामक का हैं. फिल्म को तो शायद कोई जानता भी नहीं होगा, मगर 'कुहू कुहू बोले कोयलिया' ये गीत सभी जानते हैं.

The song that the child is singing in this video is the song of the film 'Suvarna Sundari'. Nobody would have known the film, but 'Kuhu Kuhu Bole Koyaliya' is the song that everyone knows.

पिछली दो पीढ़ियां ही नहीं, आज कि पीढ़ी भी इस गाने कि दीवानी हैं. सबसे अहम् बात यह हैं कि इस गाने को लता मंगेशकर और मो. रफ़ी साहब जैसे लीजेंड गायकों ने गाया हैं.

Not only the last two generations, today's generation kid is also crazy about this song. The most important thing is that this song was sung by Lata Mangeshkar and Mo. Rafi Sahab. Both are the legendary singers.

मगर इस वीडियो में यह बच्चा अपने अंदाज में ये गीत गाते दिखाई देगा, जो मेरे लिए एक आश्चर्यजनक बात हैं. मैं भारत के इस उभरते शास्त्रीय गायक को सलाम करता हूँ!

But in this video, this kid is seen singing this song in his style, which is a surprising thing for me. I salute this emerging classical singer of India!


जब मैंने यह वीडियो देखी तो मुझसे रहा ही नहीं गया.

When I saw this video, I could not keep up.

अगर इतनी प्रतिभा इस बच्चे में हैं तो उसका हक़ बनता हैं की वह दुनिया के सामने जरूर आये. इसलिए ये वीडियो ब्लॉग और U-TUBE पर अपलोड किया हैं. 

If there is so much talent in this child, then it becomes his right to come in front of the world. So I uploaded this video on my blog and U-TUBE.




इस वीडियो में गाने वाला बच्चा कौन हैं, वह कहाँ रहनेवाला हैं, या ये वीडियो जिसने भी बनायी हैं मैं उनके बारे में नहीं जानता. 

I do not know about who is this child, which singing in this video, where he is live, or who made this video.

मगर इतना सुरेल गाने वाले इस छोटे बच्चे की प्रतिभा देखकर मैं सच में हैरान हूँ की क्या ऐसा भी हो सकता हैं?

But I am really surprised to see the talent of this child who sings this song so efficiently, can it happen?

इस वीडियो की सब क्रेडिट बनानेवाले को ही जाती हैं.

All credits of this video go to the creator of the video.

अगर आप इस बच्चे को जानते हो या ये वीडियो बनानेवाले को जानते हो तो कृपया कमेंट करे, मैं उनके नाम मैं इस आर्टिकल में शामिल करूँगा. 

If you know this child or know who made this video, then please comment, I will include their name in this article.


Title: कुहू कुहू बोले कोयलिया - kuhuu kuhuu bole koyaliyaa
Film: Suvarna Sundari
Music Director: Adi Narayan Rao
Lyricist: भरत व्यास-(Bharat Vyas)
Singer(s): लता मंगेशकर-(Lata Mangeshkar),  मोहम्मद रफ़ी-(Mohammad Rafi)



Post A Comment
  • Blogger Comment using Blogger
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


Cryptocurrency News

[Cryptocurrency][grids]

Current Affairs

[Current Affairs][bleft]

Climate change

[Climate Change][twocolumns]

Lifestyle

[Lifestyle][twocolumns]