Have you seen the Pakistani atom bombs? (hindi)
मिसाइल तकनीक में भी पाकिस्तान ने भारत को कई पीछे छोड़ रखा हैं, ऐसा पाकिस्तान मानता हैं, ये उसकी एक झलक!
अभी कश्मीर से ३७० आर्टिकल हटाने के बाद पाकिस्तान की ओर से भारत के साथ युद्ध करने की बाते रोज होती हैं.
पाकिस्तान के इंटरनेशनल अफेयर मिनिस्टर शाह महमूद कुरैशी से लेकर प्रधानमंत्री रोज ही भारत के साथ एटॉमिक युद्ध की बात करते हैं.
वैसे तो पाकिस्तान की सेना से लेकर पाकिस्तान का बच्चा बच्चा तक भारत के खिलाफ लड़ने के लिए तैयार होना चाहिए, इसी तरह का कड़वा घूंट उन्हें बचपन से ही पिलाया जा रहा हैं.
पूरी दुनिया को भी ये लगना स्वाभाविक हैं, की शायद दुसरे महायुद्ध के एटॉमिक बम इस्तेमाल भारत या पाकिस्तान इन राष्ट्रों में से ही कोई करेगा जो की पूरी दुनिया के लिए खतरा बनकर उभर सकता हैं.
इसी जूनून से पाकिस्तान ने एटॉमिक बम बनाया हैं. घास खाएंगे मगर बम बनाएंगे, ये भुट्टो साहब के ज़माने का लोकप्रिय नारा रहा.
हालाँकि ये बात अलग हैं, की इस एटॉमिक बम के चक्कर में पाकिस्तान दिवालिया बन गया.
जो एटम बम पाकिस्तान ने अपनी रक्षा के लिए चोरी चकारी करके बनाया, आज उसी बम की रक्षा उन्हें करनी पड़ रही हैं.
मगर आज हम पाकिस्तान के एटॉमिक बम किस तरह से बने हैं, इसका प्रैक्टिकल वीडियो देखेंगे.
फिर दर्शक ये तय करें की पाकिस्तान के पास एटम बम से भी भयंकर हथियार हैं. जिसके बारे में पूरी पाकिस्तानी कौम को अँधेरे में रखा गया हैं.
आज का वीडियो देखने के बाद भारत में तो खलबली मचना स्वाभाविक हैं. आइये देखते हैं आज की PAKISTAN BREAKING NEWS.
Pakistan News
आइये सीधा प्रसारण देखते हैं, पाकिस्तान की एटॉमिक बम की फैक्ट्री से. जहाँ से एक के पीछे दूसरा एटम बम बनकर बाहर निकल रहा हैं.
आइये अब जानते हैं इस एटम बम का प्रोडक्शन करनेवाली फैक्ट्री के बारे में....
X-Ray Scanning Machine बारे में आप हम सभी जानते हैं.
सुरक्षा कर्मियों द्वारा एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन, बस अड्डे पर इस तरह की मशीने लगाई जाती हैं, ताकि आने जाने वाले प्रवासियों के सामान की सही जांच हो, और किसी आतंकी हमले से बचा जाए.
पर इन पढ़े-लिखे पाकिस्तान के नागरिक, लोग सीधे इस ज़ेरोक्स मशीन में एक तरफ से घुसकर दूसरी तरफ से बाहर आ रहे हैं.
इस मशीन से सामान की जगह आदमी निकल आ रहे हैं.
विश्वास नहीं होता? तो अपनी आँखे हार्पिक से साफ़ कीजिये!
मैंने अभी अभी की हैं....
अरे अरे... जरा धीरे हसिये भाई...!
आप कहोगे ऐसे कैसे हो सकता हैं.... ?
जी, बिलकुल हो सकता हैं. ऐसा इस सिर्फ और सिर्फ कश्मीर और पलेस्टाइन के रहनुमाई का ठेका लिए हुए दुनिया सबसे पवित्र देश पाकिस्तान में ही हो सकता हैं जिसने टेक्नोलॉजी में भारत को कई दूर तक पछाड़ रखा हैं!
क्यों हैं ना माइंड ब्लोइंग?
एक मराठी न्यूज़ चॅनेल पर X-Ray Scanning Machine से निकलते हुए आदमियों की एक वीडियो देखने में आयी.
देखकर आपको आश्चर्य जरूर लगा होगा.... और वादा हैं आपकी हसी भी नहीं रुकेगी.
जी हाँ मुझे भी हंस हंसकर चक्कर आ रहे हैं!
वहां पर उपस्थित सुरक्षा रक्षको ने इन लोगों को मशीन में घुसने से रोका भी, मगर कोई सुनने को तैयार नहीं था!
दरअसल इस वीडियो की सच्चाई का पता भी 'साम टी वी' इस मराठी चॅनेल ने लगाया!
जानते हैं उन्ही के जुबानी इस वीडियो के पीछे की सच्चाई!
हज यात्रा से लौटे ये यात्री हैं. एयरपोर्ट पर हमेशा की तरह चेकिंग हो रही थी.
हज से लौटे इन यात्रियों के पास जमजम झरने से लाया हुवा पवित्र पानी भी था. छोटी छोटी कैन में ये पानी इन यात्रियों ने हज यात्रा से लाया था.
जब सामान चेकिंग के लिए X-Ray Scanning Machine में रखा तो इन यात्रियों को लगा की इस जमजम पानी को कही कोई चुरा ना ले!
इस लिए उन्होंने इस पानी से भरी कैन को X-Ray Scanning Machine में रखना सुरक्षित नहीं समझा और कैन के साथ खुद भी X-Ray Scanning Machine में घुस गए.
तभी दूसरी ओर X-Ray Scanning Machine से बाहर आते समय की उनकी ये वीडियो वायरल हुयी.
अब यहाँ कुछ सवाल हैं जिन्हे उपस्थित किया जाना स्वाभाविक हैं!
पूरी मुसलमान कौम की सुरक्षा के चौकीदार पाकिस्तान में हज यात्रा से लाया हुवा जमजम का पानी तक सुरक्षित नहीं हैं क्या?
कश्मीर मुद्दे पर भरत से एटॉमिक जंग करनेवाले पाकिस्तान के लोगों का उनके ही देश के सुरक्षाकर्मियों पर विश्वास नहीं हैं क्या?
क्या ये पाकिस्तानी नागरिको के पढ़े-लिखे (?) होने का प्रदर्शन नहीं हैं क्या?
भारत के चंद्रयान मुहीम को असफल बताकर ट्विटर पर आनंद जताने वाले पाकिस्तान के साइंस मिनिस्टर चौधरी फवाद हुसैन इन पढ़े लिखे नागरिको साइंस कब पढ़ाएंगे लिखाएँगे?
२०२२ में मिशन मून पर आदमी भेजने की बात आज ही पाकिस्तान के साइंस मिनिस्टर ने की हैं. तुम लोगो से ये कुछ होनेवाला नहीं हैं. पहले अपने ही देश में जमजम के पानी को सुरक्षित करने की कोशिश करो. ताकि तुम्हारे ही लोग दुनिया के सामने मजाक बनकर ना रह जाए!
इन गधों की खेती करनेवालों को कश्मीर की जनता की सुरक्षा की टेंशन हैं, पर उनके नागरिक उन्हीं के देश के सुरक्षा रक्षकों पर कितना भरोसा करते हैं, ये इस वीडियो ने बताया हैं.
पाकिस्तानी भाइयों, एटम बम खाने के काम नहीं आनेवाला. मिसाइल्स और भारत के साथ हथियारों की होड़ कर अपने ही देश को भिखारी बनने के कगार पर तुम लोगों ने लाकर छोड़ दिया हैं.
यही पैसा पाकिस्तान के गरीब जनता को खाना खिलने में और उन्हें इक्कीसवी सदी की साइंस पढ़ने में खर्च करो. ताकि इस जाहिलियत से लोग बहार आ जाए.
कश्मीरियों के हीतो की चिंता तुम ना करो. तुम सिर्फ अपनी चिंता करो.
जंग की धमकिया भारत को देते हो, अब तो हमें तुम्हारे मिसाइल्स और एटम बम पर भी शक होने लगा हैं. कही भारत की ओर मिसाइल छोड़ोगे और तुम्हारे ही देश में कही जाकर ना गिरे.
कहने का तात्पर्य इतना हैं, पाकिस्तान अपनी औकात में रहे!
अब आप लोग ये पूछोगे की इस आर्टिकल का हैडिंग इस प्रकार क्यों दिया?
जवाब सिंपल हैं, X-Ray Scanning Machine में घुसकर निकलनेवाले गंवार, अनपढ़, जाहिल लोग क्या किसी एटम बम से कम थोड़े ही हैं? मुझे तो ऐसे लोगो में ही एटम बम नजर आता हैं. और....
आपको?
जय हिन्द
Post A Comment
No comments :